Positive India:Raipur;11 June 2020: कट पेस्ट न्यूज़ ने छत्तीसगढ़ के “गे” तथा थर्ड जेंडर समुदाय को मुसीबत में डाल दिया है । व्हाट्सएप पर एक फेक न्यूज़ चलती है कि गुढ़ियारी का 34 वर्षीय “गे समुदाय” का एक युवक कोरोना से पीड़ित है। इसी फेक न्यूज़ में बताया जाता है कि इस गे युवक की वजह से 34 लोगों को कोरोनावायरस का संक्रमण हो गया है।
इस खबर की वास्तविकता इस फेक न्यूज़ के बिल्कुल उलट थी। रायपुर के गुढ़ियारी में 34 कोरोना पाजीटिव नहीं अपितु सिर्फ तीन कोरोनावायरस के मरीज हैं। उनमें भी कोई भी “गे समुदाय” या थर्ड जेंडर का नहीं है।
सिर्फ फेक न्यूज की वजह से “गे समुदाय” तथा थर्ड जेंडर भारी मुसीबत में पड़ गया। मकान मालिकों ने उन्हें मकान खाली करने का हुक्म दे दिया तथा जहां जहां भी वे काम करते थे, उन्हें काम से निकाला जाने लगा।
इस समाज के पदाधिकारी विद्या राजपूत ने बताया तृतीय लिंग समुदाय पहले से ही समाज में हाशिए पर रह रहा है, उस पर से यह मुसीबत। कोरोना लॉकडाउन के दौरान तृतीय लिंग समुदाय के लोगों ने सराहनीय कार्य किए हैं जिसे नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए।