www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

Breaking: कट पेस्ट न्यूज़ ने गे समुदाय को मुसीबत में डाला

Ad 1

Positive India:Raipur;11 June 2020: कट पेस्ट न्यूज़ ने छत्तीसगढ़ के “गे” तथा थर्ड जेंडर समुदाय को मुसीबत में डाल दिया है । व्हाट्सएप पर एक फेक न्यूज़ चलती है कि गुढ़ियारी का 34 वर्षीय “गे समुदाय” का एक युवक कोरोना से पीड़ित है। इसी फेक न्यूज़ में बताया जाता है कि इस गे युवक की वजह से 34 लोगों को कोरोनावायरस का संक्रमण हो गया है।

Gatiman Ad Inside News Ad

इस खबर की वास्तविकता इस फेक न्यूज़ के बिल्कुल उलट थी। रायपुर के गुढ़ियारी में 34 कोरोना पाजीटिव नहीं अपितु सिर्फ तीन कोरोनावायरस के मरीज हैं। उनमें भी कोई भी “गे समुदाय” या थर्ड जेंडर का नहीं है।

Naryana Health Ad

सिर्फ फेक न्यूज की वजह से “गे समुदाय” तथा थर्ड जेंडर भारी मुसीबत में पड़ गया। मकान मालिकों ने उन्हें मकान खाली करने का हुक्म दे दिया तथा जहां जहां भी वे काम करते थे, उन्हें काम से निकाला जाने लगा।

इस समाज के पदाधिकारी विद्या राजपूत ने बताया तृतीय लिंग समुदाय पहले से ही समाज में हाशिए पर रह रहा है, उस पर से यह मुसीबत। कोरोना लॉकडाउन के दौरान तृतीय लिंग समुदाय के लोगों ने सराहनीय कार्य किए हैं जिसे नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए।

Horizontal Banner 3
Leave A Reply

Your email address will not be published.