www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

ब्रेकिंग: रायपुर में 21 से 28 सितंबर तक सम्पूर्ण लॉकडाउन

लॉकडाउन 21 सितम्बर के रात 9 बजे से प्रभावी।

Ad 1

Positive India:रायपुर;19 सितम्बर 2020: कोविड-19 के प्रकोप को देखते हुए रायपुर जिलाधिकारी ने 21 सितंबर से 28 सितंबर तक संपूर्ण लॉकडाउन की घोषणा कर दी है। यह संपूर्ण लॉकडाउन 21 सितंबर रात 9:00 बजे से प्रभावी होगा तथा 28 सितंबर रात 12:00 बजे तक प्रभावशील रहेगा। रायपुर शहर दुनिया का सबसे बड़ा हॉटस्पॉट बन कर उभरा है। रायपुर में इंफेक्शन फैलाने की दर सेवन है, मतलब एक आदमी 7 लोगों को इनफेक्ट कर रहा है। इसी प्रकोप से निपटने के लिए रायपुर प्रशासन ने सख्ती से कदम उठाते हुए सख्त लॉकडाउन लगाने की घोषणा की है। इस दौरान रायपुर शहर की समस्त व्यवसाय व दुकानें संपूर्ण रुप से बंद रहेंगी।

Gatiman Ad Inside News Ad

रायपुर कलेक्टर भारतीय दासन के आदेश अनुसार सुबह 6:00 बजे से 8:00 बजे तक दूध का वितरण किया जाएगा। दुकानदार अपनी दुकान के सामने दूध का वितरण प्रॉपर सोशल डिस्टेंसिंग रखते हुए करेगा। उसी प्रकार शाम शाम 5:00 बजे से 6:30 बजे तक दूध का वितरण दुकानदार अपने दुकान के सामने कर पाएंगे। सिर्फ दूध पार्लर ही खुलेंगे।

Naryana Health Ad

पेट शॉप वाले तथा एक्वेरियम दुकान संचालक सुबह 6:00 से 8:00 तक शाम 5:00 से 6:30 तक तथा एक्वेरियम की देखभाल एवं जानवरो को चारा खिला सकेंगे।

कलेक्टर रायपुर ने इतवार यानी 20 तारीख को, जो लॉकडाउन रहता है, उसको शिथिल कर दिया है। 20 तारीख को सभी दुकानें, सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान यथावत खुलेंगे।

इस संपूर्ण लॉकडाउन के दौरान सिर्फ मेडिकल की दुकान, अस्पताल अपने निर्धारित समय पर खुलेंगे। मीडिया कर्मियों को भी यह सलाह दी गई है कि वे वर्क फ्रॉम होम से काम चलाएं। बहुत जरूरी हुआ तो अपने आई कार्ड के साथ ही प्रॉपर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए बाहर निकले।

निर्माण संबंधी कार्य तथा औद्योगिक इकाइयां अपने परिसर में समुचित व्यवस्था करते हुए निर्माण कार्य तथा औद्योगिक गतिविधियां चला पाएंगे।

अति आवश्यक होने पर ही जिले से बाहर जाने की इजाजत होगी, वह भी छत्तीसगढ़ ई पास से परमिशन जारी होने के बाद।

कोविड-19 सेंटर में चल रहे देखभाल का कार्य यथावत जारी रहेगा। जिला प्रशासन ने किसी भी आपात स्थिति के लिए फोन नंबर जारी किया है।
0771-2445785; 0771-4320202। उल्लंघन करने वालों पर प्रशासन सख्ती से पेश आएगा तथा चलानी व जब्ती की कार्रवाई की जाएगी।

Horizontal Banner 3
Leave A Reply

Your email address will not be published.