www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

Breaking: छत्तीसगढ़ पुलिस ने 4 नक्सलियों को मार गिराया

नक्सली हमले में मदनवाड़ा थाना प्रभारी एसके शर्मा शहीद।

laxmi narayan hospital 2025 ad
SI S.K.Sharma martyred in Rajnandgaon naxal encounter. Image credit O.P.Choudhary-Facebook

Positive India:Rajnandgaon;9 May20:
राजनांदगांव के मदनवाड़ा में सीधी मुठभेड़ में राजनांदगांव पुलिस ने 4 नक्सलियों(Naxalites) को मार गिराया। इस नक्सली हमले(Naxal Attack) में मदनवाड़ा के थाना प्रभारी एस.के शर्मा शहीद हो गए।

यह छत्तीसगढ़ पुलिस की बहुत बड़ी कामयाबी है। मारे गए चारों नक्सलियों के शव के साथ एक एके-47(AK-47l रायफल भी बरामद की जा चुकी है। घटनास्थल स्थल पर राजनंदगांव एसपी जितेंद्र शुक्ला तथा छत्तीसगढ़ के डीजीपी डीएम अवस्थी पहुंचे तथा हर हालात का जायजा लिया।

शहीद थाना प्रभारी एसके शर्मा को पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। नक्सली गतिविधियों के लिए मदनवाड़ा कुख्यात रहा है तथा नक्सली यहां पर घात लगाकर हमले करते रहे हैं ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.