![Horizontal Banner 1](https://www.positiveindia.net.in/wp-content/uploads/2023/02/True_D_Banner2_pages-to-jpg-0001-scaled.jpg)
Breaking: छत्तीसगढ़ एनकाउंटर में 32 नक्सली हुए ढ़ेर
32 नक्सलवादियों के शव बरामद हो चुके हैं। एनकाउंटर जारी है।
![laxmi narayan hospital 2025 ad](https://www.positiveindia.net.in/wp-content/uploads/2025/01/laxminarayan-hospital.jpg)
Positive India:Narayanpur:
#नक्सलवाद(Naxals) के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाते हुए आज अबुझमाड के जंगलों में सुरक्षा बलों ने 32 माओवादियों का #एनकाउंटर कर उनको ढेर कर दिया।
नारायणपुर दंतेवाड़ा के #DRG के जवानों तथा छत्तीसगढ़ #एसटीएफ के जवानों ने हिस्सा लिया। एनकाउंटर अभी जारी है। इसी दौरान सुरक्षा बलों को 32 नक्सलवादियों के शव बरामद हो चुके हैं। इन माओवादियों के शवों के साथ ही एक-47, मशीनगन तथा भारी मात्रा में गोला बारूद भी बरामद किया जा चुका है।
बता दे 16 अप्रैल 2024 को कांकेर जिला में सुरक्षा बलों ने 29 नक्सलियों को मौत के घाट उतार दिया था।
अभी पिछले महीने गृह मंत्री अमित शाह ने हुंकार भरी थी कि #नक्सली या तो आत्म समर्पण करें नहीं तो मारे जाएंगे ।केंद्र सरकार के सख्त और टारगेटेड रवैए की वजह से नक्सलियों के पैर उखड़ रहे हैं। ऐसा माना जा रहा है कि अबूझमाड़ के जंगलों में अभी भी दर्जनों नक्सली लीडर छुपे हुए हैं।