
Breaking:आम आदमी पार्टी में कई पत्रकारों को पे-रोल पर रखा था
- जितेंद्र सिंह की कलम से -

Positive India: Jitendra Singh:
दिल्ली में जबरदस्त खुलासा हुआ है।
आम आदमी पार्टी में कई पत्रकारों को पे-रोल पर रखा था और इसके लिए उन्हें दिल्ली के कई सरकारी कॉलेज में गवर्निंग बॉडी में नियुक्ति किया गया ।
उसके बाद दिल्ली सरकार के खजाने से 4.50 लाख रुपए हर महीने दिए जाते थे, ताकि वह अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी तथा दिल्ली सरकार की शान में कसीदे पढ़ सके।
इसमें बाद में अनुराग ध ढांढा जी न्यूज़ की नौकरी छोड़कर फुल टाइम आम आदमी पार्टी का प्रवक्ता बन गया।
और शरद शर्मा जैसे कई लोग खुलेआम जाहिर कर देते हैं कि वह आम आदमी पार्टी के फेके टुकड़े पर पलते हैं।
सोचिये हम जिसे पत्रकार समझते हैं दरअसल वह किसी राजनीतिक पार्टी का दलाल निकल जाता है।
साभार:जितेंद्र सिंह-(ये लेखक के अपने विचार हैं)