वनवासी विकास समिति के अंतर्गत एकलव्य खेलकूद प्रकल्प रायपुर ,द्वारा दिनांक 11 मई 2024 से आयोजित 20 दिवसीय तीरंदाजी प्रशिक्षण शिविर का समापन आज विधिवत श्री कैलाश मुरारका , श्री उमेश कच्छप, विशिष्ट अतिथि डॉक्टर ओम गुप्ता के आतिथ्य में संपन्न हुआ।
ज्ञात हो कि प्रतिवर्ष इस प्रकार के प्रशिक्षण वर्ग अलग-अलग जगह पर आयोजित किए जाते हैं, इस संदर्भ में रोहिणी पुरम स्थित वनवासी कल्याण आश्रम में यह तीरंदाजी प्रशिक्षण शिविर 11 मई से आयोजित है जिसमें 23 प्रशिक्षणार्थी आवासीय एवं 20 रायपुर शहर के हैं । नियमित दिनचर्या के साथ व्यायाम, प्रशिक्षण अंग्रेजी की कक्षाएं, सामान्य गणित की कक्षाएं ,बौद्धिक प्रश्नोत्तरी के साथ-साथ इन प्रशिक्षनार्थियों को जंगल सफारी, श्री राम मंदिर, विज्ञान केंद्र प्रदर्शनी के साथ-साथ रायपुर भ्रमण दिनांक 19 एवं 26 मई को कराया गया, क्योंकि इस शिविर में जनजाति क्षेत्र गरियाबंद, नारायणपुर ,चित्रकूट केशकाल के प्रशिक्षणार्थी भी शामिल हैं।
सभी प्रतिभागियों को श्रीमद् भागवत गीता के 12 वें अध्याय का निरंतर प्रतिदिन पठन-पाठन करवाया गया। नैतिक मूल्य संस्कार आदि की शिक्षा इन प्रतिभागियों को दी गई ।