Positive India:Satish Chandra Mishra:
सफेदपोश चेहरों की स्याह सोच, स्याह चरित्र…
फिल्मी सितारे शाहरुख खान के लड़के आर्यन खान की जमानत का निर्णय 20 अक्टूबर तक के लिए टल गया है। मुंबई की कुख्यात आर्थर रोड जेल में उसे कम से कम 6 दिन और गुजारने होंगें। चरस गांजा कोकीन और अन्य सिंथेटिक ड्रग्स के गोरखधंधे में लिप्तता के लिए आर्यन खान को NCB ने सबूतों के साथ रंगेहाथ पकड़ा है। 3 अक्टूबर से वो NCB की और न्यायिक हिरासत में है। फिल्मी सितारे शाहरुख खान का 23 बरस का बेटा जब नशे के कारोबार में संलिप्तता के कारण NCB द्वारा पकड़ा गया तो सिनेमा, सियासत और लुटियन मीडिया के सफेदपोश चेहरों का एक गिरोह उसकी गिरफ्तारी के विरोध में पिछले कई दिनों से मातम कर रहा है। यह गिरोह अपने मातम से देश को बरगलाने बहकाने की कोशिश कर रहा है। इस गिरोह का कहना है कि 23 बरस का आर्यन खान तो बेचारा बच्चा है, मासूम है। अतः इस गिरोह को आज यह याद दिलाना जरूरी है कि अभी ज्यादा समय नहीं हुआ है। अप्रैल 2018 की बात है। ऑस्ट्रेलिया में दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा खेलोत्सव कॉमनवेल्थ गेम्स आयोजित किया जा रहा था। दुनिया की एक तिहाई जनसंख्या वाले 72 देशों के खिलाड़ी अपने कौशल का प्रदर्शन वहां कर रहे थे। इतनी कठोर प्रतिस्पर्धा वाले वैश्विक मंच पर 15-16 वर्षीय वर्षीय मनु भाखर, मेहुली घोष और अनीश भारवाल सरीखे किशोर तथा 21 वर्षीय नीरज चोपड़ा, गौरव सोलंकी, मनीष कौशिक सरीखे 20-21 वर्षीय युवा खिलाड़ियों ने उस विश्वस्तरीय अंतरराष्ट्रीय खेल मंच कॉमनवेल्थ गेम्स में स्वर्णपदक जीतकर अपनी प्रतिभा का प्रचंड शंखनाद किया था। 15 से 21 वर्ष वाले उन किशोरों और युवाओं ने उस कॉमनवेल्थ गेम्स में भारतीय खेलों के स्वर्णिम भविष्य की नई उम्मीदों की नींव रखने का काम किया था। इस बार के टोक्यो ओलिम्पिक में उस नींव की स्वर्णिम झलक स्पष्ट दिखी भी है।
शाहरुख खान के कपूत के समर्थन में मातम कर रहे इस गिरोह को यह भी याद दिलाना जरूरी है कि उसी मुंबई में अपने 20-21 बरस के साथियों के साथ मिलकर 21 बरस के अजमल कसाब ने 170 लोगों को मौत के घाट उतार दिया था। 18 बरस की उमर में फूलन देवी ने एक लाइन में खड़ा कर के 20 लोगों को मौत के घाट उतार दिया था। अतः 23 बरस के आर्यन खान को मासूम बच्चा सिद्ध करने में जुटा गिरोह, ऐसा कर के देश की आंखों में धूल झोंक रहा है।
आर्यन खान को बच्चा और मासूम बता रहा सिनेमा, सियासत और लुटियन मीडिया के सफेदपोश चेहरों का यही गिरोह आर्यन खान की गिरफ्तारी पर देश की सरकार पर यह भी आरोप लगा रहा है कि, आर्यन खान क्योंकि सुपरस्टार शाहरुख खान का लड़का है, मुसलमान है। इसलिए उसे परेशान किया जा रहा है। इस गिरोह द्वारा ऐसा पहली बार नहीं किया जा रहा है। यह गिरोह आतंकी अफ़ज़ल और याकूब समेत हर आतंकी के पक्ष में ऐसा ही राग अलापता है जो सुरक्षाबलों के हाथों या तो मारा जाता है, या पकड़ा जाता है। दिल्ली का बाटला हाऊस एनकाउंटर इसका शर्मनाक उदाहरण है। यही गिरोह यह राग भी अलापता है कि आतंकी या अपराधी का कोई धर्म नहीं होता है। लेकिन नशे में धुत्त सलमान खान फुटपाथ पर सो रहे गरीबों को अपनी कार से रौंदने के बाद जब पकड़ा गया था तो सफेद गोल मुसलमानी टोपी पहनकर उसने यही राग अलापा था कि मैं मुसलमान हूं इसलिए मुझे परेशान किया जा रहा है। देश की साख धाक अस्मिता मान सम्मान स्वाभिमान का सौदा सट्टेबाजों के साथ करते हुए सीबीआई ने जब अजहरुद्दीन को सबूतों के साथ पकड़ा था तो वो भी यही राग अलापने लगा था कि मुसलमान होने की वजह से मुझे परेशान किया जा रहा है। संजय दत्त जब आतंकवादियों से ली गयी एके 47 राइफलों और हथगोलों के साथ गिरफ्तार हुआ, 6 बरस की सजा पाया तो वो भी यही चिल्लाया कि मेरी मां क्योंकि मुसलमान है, इसलिए मुझे फंसाया गया है। नशे के गोरखधंधे में शाहरुख खान के लड़के की गिरफ्तारी के बाद एक बार फिर सक्रिय हो गया है।
साभार:सतीश चंद्र मिश्रा-(ये लेखक के अपने विचार है)
Positive India (www.positiveindia.net.in)has been started in the year 2012 at Raipur by Purshottam Mishra of Chhattisgarh-India. Positive India is offline weekly newspaper and www.positiveindia.net.in is online daily newsportal.Positive India is very active on social media platforms.