www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

फाइलें खुलने से भाजपा एक्सपोज होगी। तुम्हें क्यों डर है? तुम क्यों परेशान हो?

-विशाल झा की कलम से-

laxmi narayan hospital 2025 ad

Positive India:Vishal Jha:
बढ़िया बात है ना। भाजपा के समर्थन से केंद्र में सरकार थी और कश्मीरी हिन्दुओं का पलायन हो रहा था, नरसंहार हो रहा था। आज वो फाइलें खुल रही हैं। तकलीफ कैसी? खुलने दो ना। भाजपा एक्सपोज होगी। तुम्हें क्यों डर है? तुम क्यों परेशान हो?

भाजपा के सबसे बड़े नेता ग्लोबल लीडर स्वयं नरेंद्र मोदी कश्मीर की फाइलें खोलने वालों के साथ खड़े हैं। और कितनी इमानदारी चाहिए? जो अपने ही खिलाफ अपनी फाइलें खुलवा रहा। हां, अच्छा होगा तुम भी साथ हो जाओ।

जमके फाइलें खुलेगीं। जितनी भी दबी हुई हैं सब में भाजपा और संघ दोषी है। गोधरा खुलेगा। मोदी, संघ और अमित शाह दोषी है। कैराना खुलेगा। चौरासी खुलेगा। साधुओं का नरसंहार 1966 खुलेगा। नोआखाली खुलेगा। लाहौर खुलेगा। महाराष्ट्र के चितपावन की भी फाइलें खुलेगी। तब मोपला भी खुलेगा। सब कुछ खुलेगा। कुछ नहीं बचेगा। हर जगह आरएसएस है। दिक्कत ही क्या है?

राम मंदिर का ताला तो खुल ही गया। मथुरा का पूरातत्व भी खुलेगा। और योगी जी दुबारा आ गए हैं, तो अब ताजमहल का ताला भी खुलेगा। संघियों को भ्रम है कि तेजोमहालय अवतार लेंगे। तब भी न हुआ तो औरंगजेब, अकबर, बाबर भी खुलेगा। तब मोहम्मद गौरी और गजनबी की भी फाइलें खुलेगी। सब संघियों का किया धराया है। एक्सपोज होना ही चाहिए। फिर भी ना हुआ तो एक एक कर हर मुगलियों की डीएनए भी खुलेगी। आखिर चेक किया जाएगा ना, कहां-कहां संघी हैं?

साभार:विशाल झा-(ये लेखक के अपने विचार हैं)

Leave A Reply

Your email address will not be published.