कर्नाटक में बीजेपी ने कांग्रेस को धोया
कर्नाटक उपचुनाव में बीजेपी ने जीती 15 में से 12 सीटें
Positive India:Karnataka: कर्नाटक उपचुनाव में बीजेपी ने कांग्रेस को धो दिया। 15 सीटों पर हुए उपचुनाव में बीजेपी ने 12 सीटों पर जीत दर्ज करते हुए कर्नाटक में स्पष्ट बहुमत हासिल कर लिया है।
कर्नाटका की इस जीत से बीजेपी में खुशी की लहर दौड़ गई है। इसी के साथ बीएस येदियुरप्पा ने यह सिद्ध कर दिया है कि वे कर्नाटक के राजनीति के माहिर खिलाड़ी हैं। वहीं इस हार से पूर्व मुख्यमंत्री तथा कांग्रेस के नेता सिद्धारमैया ने त्यागपत्र दे दिया है।
15 में से 12 सीटों पर बीजेपी के प्रत्याशी सफल रहे। 2 सीटों पर कांग्रेस जीती तथा एक पर जद(एस) के कैंडिडेट की जीत हुई। देखा जाए तो जद का सूपड़ा साफ हो गया है। पिछली बार 15 में से 12 सीटें कांग्रेस ने जीती थी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा गृह मंत्री अमित शाह ने येदियुरप्पा को फोन के जरिए बधाई संदेश भेजा है। महाराष्ट्र में शिवसेना की वजह से सत्ता गंवाने के बाद के बाद भारतीय जनता पार्टी के लिए यह एक सुखद अनुभव है तथा इसका असर झारखंड चुनाव के नतीजों पर पड़ना अवश्यंभावी है।