www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

भाजपा घोषणा पत्र में छत्तीसगढ़ के लिए मोदी की गारंटी के प्रमुख बिंदु

Ad 1

Positive India:Raipur:
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने आज अपना संकल्प (घोषणा) पत्र जारी कर दिया है। प्रदेश भाजपा मुख्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने संकल्प पत्र जारी करते हुए प्रदेश में भाजपा की भारी बहुमत से जीत का दावा किया। कार्यक्रम में प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, घोषणा पत्र समिति के संयोजक विजय बघेल सहित प्रदेश के सभी प्रमुख नेता मौजूद थे। इस घोषणा पत्र का नाम दिया गया है मोदी की गारंटी-2023.
भाजपा घोषणा पत्र के प्रमुख बिंदु :
एक लाख सरकारी नौकरी।
धान का 3100 रुपये समर्थन मूल्य प्रति एकड़।
21 क्विंटल धान की खरीदी।
भूमिहीन मजदूरों को 10 हजार रुपये हर साल।
महतारी वंदन योजना के तहत हर वर्ष 12 हजार रुपये दिया जाएगा।
गरीब महिलाओं को 500 रुपये में मिलेगा सिलेंडर ।
18 लाख घर गरीबों के लिए मकान बनाए जाएंगे।
तेंदूपत्ता संग्रहण 5100 रुपये प्रति मानक बोरा धान की राशि एकमुश्त दी जाएगी।
आयुष्मान भारत योजना के तहत 10 लाख इलाज मुफ्त इलाज।
पीएम जन औषधी केंद्र 500 नए केंद्र खोले जाएंगे।
बीपीएल परिवार में बेटी के जन्म पर 1.50 लाख रुपये।
भर्ती घोटलों का जांच करेंगे।
युवाओं नया उद्योग स्थापित करेंगे, उन्हें 50 प्रतिशत सब्सिडी के साथ ब्याज मुक्त राशि दी जाएगी।
तेंदूपत्ता संग्रहकों के लिए चरण पादुका फिर से दिया जाएगा। पीएससी की परीक्षाओं में परदर्शिता लाया जाएगा।
हर घर निर्मल जल योजना के तहत जल पहुंचाया जाएगा। एम्स के तर्ज पर सिम्स की स्थापना हर संभाग में की जाएगी।
इंजीनियरिंग कॉलेज भी खोले जाएंगे । कॉलेज आने जाने के लिए नगद मासिक ।
भत्ता राम लला दर्शन योजना के तहत राज्य के लोगों को अयोध्या दर्शन कराया जाएगा।
इन्वेस्ट छत्तीसगढ़ योजना शुरू की जाएगी। इससे निवेश को प्रोत्साहित किया जाएगा।
कार्यक्रम में ये रहे शामिल :
कार्यक्रम में प्रदेश प्राभारी और चुनाव प्राभारी ओम माथुर, चुनाव सह प्राभारी मानसुख मांडविया, प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह, सांसद सरोज पांडेय, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, सांसद विजय बघेल, पूर्व मंत्री रामविचार नेताम, सांसद सुनील सोनी, प्रभारी ओम माथुर मौजूद रहे।
घोषणा पत्र समिति के अध्यक्ष विजय बघेल ने मंच से कहा, 3 अगस्त को घोषणा पत्र अभियान की शुरुआत की थी। 3 महीने के प्रयास से 90 विधानसभा से 90 सुझाव पेटी जारी किया गया. 35 सदस्यी टीम बनी थी. हम सबने मिलकर वरिष्ठ जनों से मिलजुलकर, सब्जी वाले से लेकर बड़े उद्योगपति से लेकर दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी से लेकर मंत्रालय तक के कर्मचारियों से सुझाव लिए। सब एकत्रित करके आज घोषणा पत्र जारी किया। घोषणा पत्र के आधार पर चुनाव अभियान आगे बढ़ेगा और जनता का विश्वास मिलेगा। विजय बघेल ने कहा, 2 लाख सुझाव हमें अब तक मिले। व्हाट्सप्प ईमेल के जरिये भी लोगों के सुझाव आए। भारतीय जनता पार्टी जो कहती हैं वो करती है, इसी संकल्प के साथ प्रदेश आगे बढ़ेगा। योजना शुरू की जाएगी। इससे निवेश को प्रोत्साहित किया जाएगा।

Gatiman Ad Inside News Ad
Horizontal Banner 3
Leave A Reply

Your email address will not be published.