www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

भाजपाई आस्तीनों में इस तरह पाले जाते हैं जहरीले सांप!

-सतीश चंद्र मिश्रा की कलम से-

laxmi narayan hospital 2025 ad

Positive India:Satish Chandra Mishra:
नए नए मशहूर हुए नंगे, “अल्लाह”बादिया और उसके साथी नंगों की करतूत ने मुझे याद दिला दी 6 साल पहले की। उस समय मैंने सुलगते हुए सबूतों के साथ लिखा था….
…भाजपाई आस्तीनों में इस तरह पाले जाते हैं जहरीले सांप कृपया पूरा पढ़िए…

बरसों से प्रधानमंत्री मोदी, बीजेपी, आरएसएस, हिंदुत्व और भगवे के खिलाफ, विशेषकर प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ लगातार ज़हर उगलने वालों की आवभगत में प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय क्षेत्र बनारस से विधायक उत्तरप्रदेश सरकार के मंत्री महोदय के मंत्रालय ने लाखों ख़र्च किये।
इसी 12 दिसम्बर से 16 दिसम्बर तक लखनऊ में करोड़ों की लागत से दिल्ली और बम्बई के कुछ नामी गिरामी मसखरों/भांड़ों/गवइय्यों की महफ़िल सजाई गई।
इस महफ़िल का प्रस्तुतकर्ता या स्पॉन्सर था उत्तरप्रदेश सरकार का उत्तरप्रदेश_पर्यटन_मंत्रालय और उत्तरप्रदेश सरकार का ही लखनऊ_मेट्रो_रेल_कारपोरेशन। अर्थात इस महफ़िल का खर्चा मुख्यतः इन्हीं दोनों सरकारी विभागों ने संभाला।
इस महफ़िल में जो भांड़/मसखरे बुलाए गए थे उनके नाम थे वरुण ग्रोवर, राहुल राम, संजय राजौरा।
ये तीनों लोग मिलकर अपनी एक भांड़ कम्पनी चलाते हैं। कम्पनी का नाम है “ऐसी तैसी डेमोक्रेसी”। इन तीनों भांड़ों के अलावा अदिति मित्तल नाम की एक चौथी महिला भांड़ भी इस महफ़िल में बुलाई गई थी। ये चारों भांड़ “बदनाम गर होंगे तो क्या, नाम तो होगा” की शैली में सबसे पहले इसलिए देश मे चर्चित हुए थे क्योंकि अपने मंच से अपनी स्टैंडअप कॉमेडी के दौरान मां बहन की फूहड़ फाश भद्दी अश्लील गालियां बकते थे। कई बार इनके खिलाफ FIR दर्ज हुई और कई बार दर्शकों के हाथों कूटे भी गए। इन कारनामों के कारण ही ये चर्चित हुए।

अतः पहले बात “ऐसी तैसी डेमोक्रेसी” की। सोशलमीडिया में सक्रिय हर राष्ट्रवादी इन तीनों भांड़ों को भलीभांति जानता है। और सोशलमीडिया में इनसे लगातार जूझता लड़ता है क्योंकि… इन तीनों भांड़ों, विशेषकर इनके सरगना वरुण ग्रोवर के ऐसे दर्जनों वीडियो आपको मिल जाएंगे जिनमे वो प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ उनके निजी पारिवारिक जीवन को लेकर भद्दी अश्लील टिप्पणियों की बौछार करता दिखेगा।

ये तीनों भांड़ कहते हैं कि प्रधानमंत्री मोदी अफवाह फैला कर साम्प्रदायिक घृणा फैलाते हैं।
ये तीनों भांड़ नागरिकता संशोधन कानून को ज़हर कहते हैं।
ये तीनों भांड़ कहते हैं कि रामलीला मैदान की रैली में प्रधानमंत्री ने 250 झूठ बोले।
ये तीनों भांड़ नागरिकता संशोधन कानून को नोटबन्दी और प्रधानमंत्री मोदी को जिन्ना कहते हैं।
ये तीनों भांड़ कहते हैं कि प्रधानमंत्री मोदी
पिछले 6 साल से अल्पसंख्यकों को डराने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं।
ये तीनों भांड़ प्रधानमंत्री मोदी, गृहमंत्री शाह समेत आरएसएस बीजेपी के लिए कहते हैं कि कुछ मक्कार लोग इस महान देश को धर्म के नाम पे बांटने में लगे हुए हैं, मासूम छात्रों पर पुलिस से लाठी गोलियां बरसवा रहे हैं।
ये तीनों भांड़ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को गोभी जी कहते हैं।
यह तो कुछ उदाहरण मात्र हैं। जिनके स्क्रीन शॉट पोस्ट के साथ दे रहा हूं। पिछले कई वर्षों से इनका यह भद्दा अश्लील गोरखधंधा सोशलमीडिया में चल रहा है। इनकी ट्विटर टाइमलाइन जाकर देखिए तो आपको इनके हजारों ऐसे ट्वीट रिट्वीट मिलेंगे जिसमें ये प्रधानमंत्री मोदी, मुख्यमंत्री योगी, बीजेपी, आरएसएस, हिंदुत्व भगवे के खिलाफ द्विअर्थी अश्लील टिप्पणियों से ज़हर उगलते दिखेंगे।
अब बात महिला भांड़ अदिति मित्तल की।
इस महिला भांड़ की ट्विटर टाइमलाइन पर इसके ट्वीट और रिट्वीट देखिए तो पता चलता है कि…

इस महिला भांड़ के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी के दिल और दिमाग में कट्टरता धर्मांधता कूट कूट कर भरी हुई है।
इस महिला भांड़ के अनुसार, भारत की कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है। पुलिस आगजनी, बर्बरता पर उतारू हो गयी है। संयुक्त राष्ट्र तथा विश्व के प्रमुख नेताओं को स्थिति का संज्ञान लेकर हस्तक्षेप करना चाहिए।
इस महिला भांड़ के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी तानाशाह हिटलर के जैसे हैं, जो एक शब्द बोलकर सैकड़ों लोगों की ज़िंदगी और अर्थव्यवस्था को बचा सकते हैं लेकिन मौन रहते हैं।
इस महिला भांड़ के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी कैंसर हैं।
इस महिला भांड़ के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी के अनुयायी कार्यकर्ता कुत्ते हैं और प्रधानमंत्री उन कुत्तों के ट्रेनर हैं।
इस महिला भांड़ के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी बुरी तरह असफल हो गए हैं। गृहमंत्री अमित शाह और उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को तत्काल बर्खास्त किया जाना चाहिए। ( इन सब के स्क्रीन शॉट पोस्ट के साथ दे रहा हूं)

इस महिला भांड़ के ऐसे हज़ारों जहरीले ट्वीट और रिट्वीट इसकी टाइमलाइन पर मिल जाएंगे।
लेकिन उत्तरप्रदेश सरकार के पर्यटन मंत्रालय के मंत्री महोदय, प्रमुख सचिव, विशेष सचिव और सचिव को इन बातों से कोई फर्क नहीं पड़ता। देश के प्रधानमंत्री मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री योगी के खिलाफ सरासर सफेद झूठ वाले आरोपों की बौछार भद्दी अश्लील भाषा मे करने वाले तथा भाजपाई कार्यकर्ताओं की तुलना कुत्तों से करने वाले इन भांड़ों की आवभगत पर लाखों का खर्च उत्तरप्रदेश सरकार का पर्यटन मंत्रालय और लखनऊ मेट्रो रेल कार्पोरेशन करता है।
तो भाजपाई आस्तीनों में इस तरह पाले जाते हैं जहरीले सांप….

साभार: सतीश चंद्र मिश्रा-(यह लेखक अपने विचार हैं)

Leave A Reply

Your email address will not be published.