www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

भाजपा ने महाराष्ट्र में बनाई सरकार, देवेंद्र फडणवीस बने मुख्यमंत्री

महाराष्ट्र में अमित शाह का महा धमाका

Ad 1

Positive India:Mumbai:भाजपा ने महाराष्ट्र में सरकार बनाई। बहुत सारे मिथकों को तोड़ते हुए भारतीय जनता पार्टी ने महाराष्ट्र में अंततः अपनी सरकार बना ली। देवेंद्र फडणवीस ने दूसरी बार मुख्यमंत्री की शपथ ली। भारी उठापटक के बीच चलते कल रात तक यही समझा जा रहा था कि शिवसेना, कांग्रेस तथा एनसीपी सरकार बना लेगी परंतु अफसोस शिवसेना का यह सपना पूरा नही हुआ और उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री बनते बनते रह गए अमित शाह ने इस तिकड़ी को जोर का झटका बहुत जोर से दिया।

Gatiman Ad Inside News Ad

हिंदुस्तान का कोई भी पॉलीटिकल लीडर, पॉलीटिकल एनालिस्ट तथा आम जनता अमित शाह के पॉलिटिकल गेम को समझ नहीं पाई और यही मानकर चल रही थी कि भारतीय जनता पार्टी सरकार बनाने के परिदृश्य से बाहर हो चुकी है। परंतु भारतीय जनता पार्टी के कर्णधार नरेंद्र मोदी तथा चाणक्य अमित शाह ने ऐसा तुरुप का पत्ता चला कि लोग भौंचक हुए सोचते रह गए और देवेंद्र फडणवीस ने राज्य के मुख्यमंत्री के तौर पर दूसरी बार आज सुबह राजभवन में मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण कर ली।

Naryana Health Ad

एनसीपी के अजीत पवार ने भी उप मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ले ली। साफ है अजीत पवार तथा शरद पवार के बीच में रिश्तो की खटास बढ़ गई है। यहां यह कहना बिल्कुल अतिशयोक्ति नहीं है कि पॉलिटिक्स में कुछ भी हो सकता है और कभी भी इसी टेक फॉर ग्रांटेड नहीं लेना चाहिए। शायद बीजेपी के टॉप ब्रास ने भी यह उम्मीद नहीं की थी कि इस बार शिवसेना के अड़ियल रवैया के चलते बीजेपी की सरकार महाराष्ट्र में बन पाएगी । अड़ियल रवैए की वजह से शिवसेना अपनी जमीन कैसे तलाशती है यह आने वाला समय बताएगा, पर इतना जरूर है कि सोनिया गांधी, शरद पवार,अहमद पटेल, उधव ठाकरे तथा संजय राऊत की पॉलिटिक्स ने नरेन्द्र मोदी तथा अमित शाह की राजनैतिक शतरंज के आगे घुटने टेक देने पड़े ।

Horizontal Banner 3
Leave A Reply

Your email address will not be published.