

*थाना भैरमगढ़ की कार्यावाही*
थाना भैरमगढ़ से दिनांक 25.06.2018 को मुखबिरी सूचना के आधार पर निरीक्षक राजेश सिंह ,उपनिरीक्षक भास्कर शर्मा के हमराह उपनिरीक्षक रामचन्द्र साहू एवं थाना भैरमगढ़ जिला पुलिस बल के एरिया डोमिनेशन व गश्त सर्चिंग के दौरान ग्राम केशकुतुल के जंगल में 01 माओवादी पकड़ा गया।
पकड़े गये माओवादी सुकारू उरसा पिता बुधरू उरसा, साकिन केशकुतुल थाना भैरमगढ़ डीकेएएमएस अध्यक्षक के रूप में सक्रिय रहा। जिसके विरूद्ध थाना भैरमगढ़ के अपराध क्रमांक 14/2006 धारा 147, 148, 149, 302, 395 भादवि0, 25, 27 आर्म्स एक्ट प्रकरण में लम्बित स्थायी वारंटी होना एवं अपराध क्रमांक 24/2018 धारा 147, 148, 431, 341 भादवि0, 3(1) लो0स0क्ष0नि0अधि0, 10, 13, 16 वि0वि0कि0अधि0 के प्रकरण में शामिल होना पाया गया।
उक्त वारंटी को आज दिनांक 25.06.2018 को थाना भैरमगढ़ में विधिवत् गिरफ्तारी उपरांत माननीय न्यायालय बीजापुर पेश किया गया।