

Positive India: रायपुर। विधानसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद सीएम के नाम को लेकर कांग्रेस खेमे में जद्दोजहद शुरू हो गया था। अंतत: आज सीएम के नाम का ऐलान हो गया। इसके साथ ही शपथ ग्रहण समारोह के लिए तैयारी शुरू हो गई है। वहीं, अब खबर आ रही है कि छत्तीसगढ़ के नए सीएम भूपेश बघेल के शपथ ग्रहण समारोह के लिए कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी रायपुर पहुंचेंगे। कांग्रेस के ये तीनों दिग्गज नेता भूपेश बघेल के शपथ ग्रहण समारोी में शामिल होंगे।