www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

Bhupesh Baghel Pays Homage To Pulwama Martyrs

laxmi narayan hospital 2025 ad
शहीदों को शृधान्जलि अर्पित करते रायपुर वासी।
Positive India:रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नगर पालिक निगम,रायपुर द्वारा स्थापित शहीद स्व. विद्याचरण शुक्ल जी की प्रतिमा का अनावरण किया । इस अवसर पर जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुये आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करते हुए उपस्थित जनसमूह को देश से आतंकवाद को नष्ट करने सभी के योगदान की शपथ दिलाई। श्रद्धांजलि स्वरूप दो मिनट का मौन धारण के साथ यह कार्यक्रम समाप्त हुआ। इस अवसर पर झीरम की नक्सली घटना को भारी मन से याद करते हुए उन्होंने स्व. विद्या चरण शुक्ल,नंद कुमार पटेल,महेंद्र कर्मा, उदय मुदलियार सहित सभी साथियों की शहादत का जिक्र किया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल स्व.विद्याचरण शुक्ल की धर्मपत्नी श्रीमती सरला शुक्ल,परिजनों और उनके सहयोगियों से मिलकर उनके योगदान का स्मरण किया।
Late Shri Vidyacharan Shukla
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ.चरणदास महंत जी ,राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, महापौर प्रमोद दुबे, रायपुर विधायक सत्यनारायण शर्मा ,पश्चिम रायपुर विधायक विकास उपाध्याय ,उत्तर रायपुर विधायक कुलदीप जुनेजा, विधायक राजिम अमितेश शुक्ल, कलेक्टर डाँ बसवराजू एस.,नगर निगम कमिश्नर शिव अनंत तायल ,महापौर परिषद सदस्य एजाज ढेबर, एम.आई.सी. सदस्य निशा देवेन्द्र यादव, संस्कृति विभाग प्रमुख राधेश्याम विभार,सतनाम सिंह पनाग,पद्मश्री डाँ एम.पी.पांडेय, पूर्व सांसद प्रदीप चौबे ,पूर्व महापौर श्रीमती किरणमयी नायक , निगम के जन प्रतिनिधि ,अधिकारी कर्मचारी, सहित अंचल के गणमान्य नागरिक जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.