www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

भूपेश बघेल ने आज यहां पर निवास कार्यालय में बैठक आयोजित की

स्कूल शिक्षा, अनुसूचित जाति, जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं नगरीय प्रशासन एवं विकास तथा श्रम विभाग की बजट तैयारियों की समीक्षा

laxmi narayan hospital 2025 ad

पॉजिटिव इंडिया :रायपुर ;18 जनवरी 2021
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज यहां पर निवास कार्यालय में आयोजित बैठक में स्कूल शिक्षा, अनुसूचित जाति, जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण और सहकारिता विभाग की बजट तैयारियों की समीक्षा की।
बैठक में स्कूल शिक्षा, अनुसूचित जाति, जनजाति तथा अन्य पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह, प्रभारी मुख्य सचिव श्री सुब्रत साहू, वित्त विभाग की सचिव श्रीमती अलरमेलमंगई डी, मुख्यमंत्री के सचिव श
सिद्धार्थ कोमल परदेशी, आदिम जाति विकास विभाग के सचिव डी.डी. सिंह, सचिव शिक्षा विभाग श्री ए.के. भट्ट, संयुक्त सचिव वित्त श्रीमती शारदा वर्मा, संचालक आदिम जाति विभाग श्रीमती शम्मी आबिदी, संचालक लोक शिक्षण जितेंद्र शुक्ल सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
यहां पर निवास कार्यालय में आयोजित बैठक में नगरीय प्रशासन एवं विकास तथा श्रम विभाग की बजट तैयारियों की समीक्षा की।
बैठक में नगरीय प्रशासन और विकास तथा श्रम मंत्री डॉ शिव कुमार डहरिया, प्रभारी मुख्य सचिव सुब्रत साहू, वित्त एवं नगरीय प्रशासन विभाग की सचिव अलरमेलमंगई डी, मुख्यमंत्री के सचिव सिद्धार्थ कोमल परदेशी, श्रम विभाग के सचिव अन्बलगन पी. सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.