भारतीय सेना के जवानों की छुट्टियां रद्द
कोरोना की जंग के दौरान भारतीय सेना ने तुरंत ड्यूटी ज्वाइन करने के दिए निर्देश।
Positive India:21 June 2020:
दुनिया भर में करोना वायरस के संक्रमण के बचाव में कई कदम उठाए जा रहे हैं। जिन जवानों को छुट्टी पर भेजा जाना था उन्हें भी अब रोक लिया गया है । सप्ताह पहले भारतीय सेना एवं जन जम्मू-कश्मीर पुलिस एवं अर्धसैनिक बलों के आने जाने पर रोक लगाई गई। जम्मू कश्मीर बॉर्डर में तैनात बटालियन में जवानों की संख्या को बढ़ाया दिया गया है ।
जम्मू कश्मीर के विभिन्न हिस्सों में भी इनको तैनात किया गया। पिछले एक सप्ताह में भारतीय सेना, अर्धसैनिक बल और जम्मू-कश्मीर पुलिस की बड़ी आवाजाही रोकी गई है ।
कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए देश में सराहनीय कदम उठाए जा रहे हैं, साथ ही सुरक्षा बलों को भी प्रशिक्षित किया जा रहा हैं, ताकि वह अपना बचाव खुद कर सके। सुरक्षाबलों के जवानों को किसी भी यात्रा पर जाने के लिए मना किया गया। भारत-पाक के साथ ही कश्मीर के अंदरूनी हिस्सों के तैनात सुरक्षा बलों को भी बचाव के निर्देश दिए गए है।
इसी तरह सेना में भी इस नियम को लागू किया गया है। सुरक्षा बलों के ट्रांजिट कैंप पर उन सभी जवानों की छुट्टियां बढ़ा दी गई हैं,जो पहले से छुट्टी पर हैं।