भारतीय रेलवे ने 6 000 रेलवे स्टेशनों पर वाई-फाई शुरू किया
5 वर्षों में 1 से 6000 स्टेशन तक, भारतीय रेलवे ने इस यात्री सुविधा के विस्तार में असाधारण गति दिखाई
Positive India:Delhi; 17 May, 2021
भारतीय रेलवे ने 6,000 रेलवे स्टेशनों पर वाई-फाई शुरू किया।
भारतीय रेलवे यात्रियों और आम जनता को डिजिटल प्रणालियों के साथ जोड़ने के लिए दूरस्थ रेलवे स्टेशनों परवाई-फाई सुविधा का लगातार विस्तार कर रहा है।
15 मई, 2021 को पूर्व मध्य रेलवे के धनबाद रेलमंडल में झारखंड स्थित हजारीबाग जिला के तहत हजारीबाग टाउन रेलवेस्टेशन पर वाई-फाई शुरू किया गया। इसके साथ ही भारतीय रेलवे ने 6,000 रेलवे स्टेशनों पर वाई-फाई लगाने का काम पूरा कर लिया है।
भारतीय रेलवे डिजिटल इंडिया पहल में लगातार योगदान दे रहा है और भारत के विभिन्न हिस्सों को उच्च गति की वाई-फाई सुविधा के साथ जोड़ रहा है
रेलवे स्टेशनों पर वाई-फाई लगाने का काम पूरा कर लिया
साथ ही, उसी दिन ओडिशा के अंगुल जिला स्थित जारापाड़ा रेलवे स्टेशन पर भी वाई-फाई की सुविधा उपलब्ध कराई गई