www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

भारतीय जैन संगठना ने हैप्पी कपल हैप्पी फैमिली का किया सफल आयोजन

Ad 1

Positive India:Raipur:
भारतीय जैन संगठना, रायपुर जोन और सीमंधर महिला शाखा, भैरव सोसाइटी, रायपुर के संयुक्त तत्वाधान से 7 साल से कम वाले शादी वाले कपल के लिए *हैप्पी कपल हैप्पी फैमिली*(Happy Couple Happy Family) आयोजित किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ राधिका सेठिया के द्वारा मंगलाचरण से हुआ। शाखा अध्यक्ष श्रीमती सुशीला छाजेड़ ने सभी का स्वागत किया।
भारतीय जैन संघटना के राज्य अध्यक्ष पंकज चोपड़ा व राज्य महासचिव मनोज लुंकड़ ने प्रतिभागियों को संबोधित कर इस कार्यक्रम की महत्ता को समझाया।
रायपुर जोन के अध्यक्ष श्रीमती रीनू गोलछा एवं सचिव वैभव गोलछा ने भी अपने विचार में हैप्पी फैमिली को परिभाषित किया ।

Gatiman Ad Inside News Ad

इस पूरे प्रोग्राम की विस्तृत जानकारी राज्य उपाध्यक्ष श्रीमती मंजरी जैन द्वारा बताई गई । कार्यक्रम को नेशनल ट्रेनर संजय सिंगी द्वारा संचालित किया। इस कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों से 32 कपल प्रतिभागियों ने अपनी सहभागिता दी ।

Naryana Health Ad

प्रतिभागी जिनका विवाह 7 साल के अंदर हुआ है उनके जीवन में ज्यादा खुशिया लाने हेतु इस प्रोग्राम को आयोजित किया गया। ट्रेनर संजय सिंगी ने विवाह के सभी पहलुओं को विस्तार से बताते हुए एक आनंददाई जीवन किस प्रकार से जिया जाए, को विस्तार से समझाया। जीवन में एक दूसरे के विचार किस प्रकार अलग होते हैं और हर परिस्थिति में हमें कैसे सामंजस्य बनाना है इसे विभिन्न उदाहरण और कहानियों के माध्यम से समझाया गया। प्रतिभागियों से छोटे-छोटे प्रश्न पूछ कर उनकी सहभागिता सुनिश्चित की गई।

कोरोना महामारी एवं लॉकडाउन की वजह से हैप्पी कपल हैप्पी फैमिली प्रोग्राम ऑनलाइन मोड में आयोजित किया गया था तथा कल भी यह प्रोग्राम जारी रहेगा।

Horizontal Banner 3
Leave A Reply

Your email address will not be published.