www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

भारतीय तेज गेंदबाजों को डब्ल्यूटीसी फाइनल में मैच अभ्यास की कमी का नुकसान हो रहा है: साइमन डोल

laxmi narayan hospital 2025 ad

Positive India Delhi 22 June 2021
साउथम्पटन,न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज साइमन डोल का मानना है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ चल रहे विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल से पहले मैच अभ्यास की कमी का भारत के तेज गेंदबाजी आक्रमण को नुकसान हो रहा है।
डब्ल्यूटीसी फाइनल से पहले न्यूजीलैंड को मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ दो टेस्ट खेलने का मौका मिला जबकि इस प्रतिष्ठित मुकाबले से पहले भारतीय टीम को मैच अभ्यास का पर्याप्त मौका नहीं मिला।
विराट कोहली की अगुआई वाली भारतीय टीम ने पिछला पांच दिवसीय मैच मार्च में स्वदेश में इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू श्रृंखला में 3-1 की जीत के दौरान खेला था।
डोल ने ‘क्रिकबज शो’ पर हर्षा भोगले से कहा, ‘‘कई बार आप इसे देखते हो और सोचते हो कि क्या उन्हें (भारत को) तैयारी का पर्याप्त मौका मिला। मुझे लगता है कि उन्हें मिला। मुझे लगता है कि पिछले 10-12 दिन में उन्होंने पर्याप्त गेंदबाजी की जिससे कि सुनिश्चित हो कि वे मुकाबले के लिए तैयार रहें। उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन मैच अभ्यास को दोहरा पाना मुश्किल है। आप अपनी ही दो टीमें बनाकर ऐसा करने का प्रयास कर सकते हो लेकिन यह पर्याप्त नहीं होता और यह महत्वपूर्ण है। मैच अभ्यास की जगह लेना मुश्किल होता है जो आपको बेहतर बनाता है और आप इन मैचों के लिए तैयार होते हो।’
डोल ने यह बयान न्यूजीलैंड की पहली पारी में भारतीय तेज गेंदबाजों के उम्मीद से कमतर प्रदर्शन पर दिया है जिससे भारत के पहली पारी में 217 रन के जवाब में न्यूजीलैंड ने दो विकेट पर 101 रन बना लिए हैं।
एजियास बाउल में तेज गेंदबाजी के अनुकूल हालात होने के बावजूद जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा और मोहम्मद शमी अधिक स्विंग हासिल करने में नाकाम रहे जबकि न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाजों काइल जेमीसन (31 रन पर पांच विकेट), नील वैगनर (40 रन पर दो विकेट) और ट्रेंट बोल्ट (47 रन पर दो विकेट) ने बारिश से प्रभावित मुकाबले में तेज गेंदबाजी के अनुकूल हालात का फायदा उठाते हुए भारत को कम स्कोर पर रोका।
डोल ने कहा कि न्यूजीलैंड को निश्चित तौर पर इस प्रतिष्ठित मुकाबले से पहले इंग्लैंड के खिलाफ दो मैच खेलने का फायदा मिला।
उन्होंने कहा,न्यूजीलैंड लार्ड्स में अपने पहले टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ उसी तरह की तैयारी के साथ उतरा था जिस तैयारी के साथ भारत उतरा है।
डोल ने कहा,‘न्यूजीलैंड की टीम लगभग 10-11 दिन साउथम्पटन में रही, अपनी टीमों के बीच मुकाबले खेले, ट्रेनिंग, अभ्यास किया और जब वे लार्ड्स में उतरे तो लय में लग रहे थे।
उन्होंने कहा,टिम साउथी ने शानदार गेंदबाजी की, डेवोन कॉनवे ने यहां 10 दिन के नेट सत्र के बाद लार्ड्स में दोहरा शतक जड़ा। ऐसा लग रहा था कि वे तैयार हैं।
डोल ने कहा कि इशांत शर्मा को छोड़कर भारतीय एकादश में कोई वास्तविक स्विंग गेंदबाज नहीं है।
उन्होंने कहा, ‘‘वे वास्तविक स्विंग गेंदबाज नहीं हैं। मुझे पता है कि जसप्रीत बुमराह गेंद को स्विंग करा सकता है, इशांत स्विंग गेंदबाज है, वह राउंड द विकेट गेंदबाजी करते हुए उस कोण के साथ आता है कि कलाई से गेंद बाहर की ओर स्विंग होती है। वह गेंद को बायें हाथ के बल्लेबाजों से दूर और दायें हाथ के बल्लेबाजों के लिए अंदर लाता है।’’
डोल ने कहा, ‘‘मोहम्मद शमी कभी वास्तविक स्विंग गेंदबाज नहीं रहा। वह सीम गेंदबाज है। मेरे लिए बुमराह, शमी नहीं बल्कि इशांत अधिक महत्वपूर्ण है। मैंने हालांकि गेंद के अधिक सीम करने की उम्मीद की थी। शमी और बुमराह ने कभी कभी सीम गेंदबाजी की लेकिन निरंतर रूप से ऐसा नहीं कर पाए.। साभार पीटीआई

Leave A Reply

Your email address will not be published.