भारत ने पिछले 24 घंटों में 65,081 रिकवरी (ठीक होने की दर) दर्ज की जबकि 69,921 नए मामले दर्ज किए गए
पिछले 24 घंटों में, 819 मौतें
Positive India: Delhi;Sep 02, 2020.
पिछले पांच दिनों से प्रत्येक दिन 60,000 से अधिक रिकवरी दर्ज कराने का क्रम बरकरार रखते हुए, भारत नें पिछले 24 घंटों में 65,081 रिकवरी दर्ज की है। रिकवर हो चुके रोगियों की संचयी संख्या बढ़कर 28,39,882 हो गई है जिससे कोविड-19 रोगियो के बीच रिकवरी दर और अधिक बढ़कर 77 प्रतिशत पर पहुंच गई है। स्वस्थ हो चुके रोगियों की संख्या सक्रिय मामलों की तुलना में 3.61 गुनी अधिक हो गई है। भारत में सक्रिय मामलों, जो आज की तारीख में 7,85,996 है, की तुलना में स्वस्थ हो चुके लोगों की संख्या 20.53 लाख से अधिक है। स्वस्थ हो चुके रोगियों की संख्या में जुलाई के पहले सप्ताह की तुलना में अगस्त 2020 के अंतिम सप्ताह में चार गुनी बढोतरी हुई है।