www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

भारत में पिछले 140 दिनों के बाद कोरोना के सक्रिय मामले (केस लोड) 4 लाख से नीचे

एक महत्‍वपूर्ण उपलब्धि :भारत में प्रति 10 लाख की आबादी में कोरोना मामले और इससे होने वाली मृत्‍यु विश्‍व में सबसे कम

laxmi narayan hospital 2025 ad

Positive India:Delhi; Dec 07, 2020
भारत ने आज एक महत्‍वपूर्ण उपलब्धि दर्ज की है और देश में कोरोना के कुल सक्रिय मामले 4 लाख से कम होकर 3,96,729 रह गए हैं और यह संख्‍या कुल मामलों का 4.1 प्रतिशत मात्र है। यह पिछले 140 दिनों की अवधि में सबसे कम संख्‍या है और 20 जुलाई, 2020 को देश में कोरोना के सक्रिय मामले 3,90,459 थे।

पिछले 10 दिनों से देश में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्‍या सक्रिय मामलों से अधिक दर्ज की गई है और पिछले 24 घंटों में भी यह प्रवृत्ति देखी गई है।
देश में 24 घंटे के दौरान 32,981 नए पॉजिटिव मामले दर्ज किए गए और 39,109 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं। कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों और नए मामलों के बीच के इस अंतर 6,128 से पिछले 24 घंटे की अवधि में कुल सक्रिय केस लोड में 6,519 की कमी आई है।
देश में पिछले 7 दिनों में प्रति 10 लाख की आबादी में पाए गए नए मामले विश्‍व में सबसे कम हैं और पिछले 7 दिनों में यह संख्‍या 182 मरीज प्रति 10 लाख आबादी रही है।
विश्‍व में प्रति 10 लाख की आबादी में कोरोना के मरीजों का वैश्विक औसत 8,438 है जबकि भारत में यह 6,988 मरीज प्रति 10 लाख है और यह ऐतिहासिक रूप से बहुत ही कम दर्ज किया गया है।
कोरोना से ठीक होने वाले नए मरीजों की संख्‍या नए मामलों की तुलना में काफी ज्‍यादा देखी गई है और इसकी वजह से कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की रिकवरी दर आज 94.45 प्रतिशत हो गई है।
देश में इस समय कुल रिकवर मरीजों की संख्‍या 91,39,901 है और आज कोरोना से ठीक हुए मरीजों तथा कोरोना के सक्रिय मामलों का अंतर 87 लाख से अधिक (87,43,172) हो गया है।
नए रिकवर मरीजों की संख्‍या का 81.20 प्रतिशत देश के 10 राज्‍यों/संघ शासित प्रदेशों में है।
महाराष्‍ट्र में एक दिन में सर्वाधिक 7,486 कोरोना के मरीज ठीक हुए हैं। इसके बाद, केरल में 5,217 और दिल्‍ली में 4,622 मरीजों ने कोरोना को मात दी है।
कोरोना के नए मामलों में से 76.20 प्रतिशत 10 राज्‍यों और केन्‍द्र शासित प्रदेशों से है।
केरल में प्रतिदिन सबसे अधिक कोरोना मरीज 4,777 दर्ज किए गए हैं जो सबसे अधिक है इसके बाद, महाराष्‍ट्र में 4,757 और पश्चिम बंगाल में 3,143 नए मामले पाए गए हैं।
पिछले 24 घंटों में कोरोना से 391 मरीजों की मौत दर्ज की गई है।
मौत के नए मामलोंमें से 75.07 प्रतिशत 10 राज्‍यों/ संघ शासित प्रदेशों से पाए गए हैं। दिल्‍ली में सबसे अधिक मौतें (69) दर्ज की गई हैं। इसके बाद, पश्चिम बंगाल में 46 और महाराष्‍ट्र में 40 मरीजों की मौत एक दिन में हुई है।
देश में पिछले एक हफ्ते में प्रति 10 लाख की आबादी में कोरोना से प्रतिदिन होने वाली मौतों की अगर वैश्विक आधार से तुलना की जाए तो यह दर्शाता है कि देश में सबसे कम 3 मौतें प्रति 10 लाख का आंकड़ा है।
यदि समग्र आधार पर इन आंकड़ों को श्रेणीबद्ध किया जाए तो भारत में प्रति 10 लाख की आबादी में विश्‍व की तुलना में सबसे कम मरीजों (101) की मौत हुई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.