www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

भारत में कोविड के सक्रिय मामले कम होने का रुख लगातार जारी

27 राज्‍यों/केन्‍द्रशासित प्रदेशों में 20,000 से कम सक्रिय मामले हैं

Ad 1

Positive India:Delhi; Nov 05, 2020

Gatiman Ad Inside News Ad

भारत में कोविड के सक्रिय मामले कम होने का रुख लगातार जारी है। लगातार सातवें दिन सक्रिय मामले छह लाख से कम रहे हैं। वर्तमान में सक्रिय मामलों की संख्‍या 5,27,962 है। देश में अब सक्रिय मामले कुल पॉजिटिव मामलों के केवल 6.31 प्रतिशत ही हैं।
राष्ट्रीय रुख का अनुसरण करते हुए 27 राज्‍यों/केन्‍द्रशासित प्रदेशों में सक्रिय मामले 20,000 से कम हैं।
देश में कुल सक्रिय मामलों में 10 राज्‍यों /केन्‍द्रशासित प्रदेशों का 78 प्रतिशत योगदान है। महाराष्‍ट्र, केरल, दिल्‍ली और पश्चिम बंगाल का कुल सक्रिय मामलों में 51 प्रतिशत योगदान है।
दिन-प्रतिदिन मरीजों के ठीक होने से सक्रिय मामलों में गिरावट के रुख को बढ़ावा मिला है। कुल ठीक हुए मरीजों की संख्‍या 7,7,11,809 है। अब ठीक हुए मामले और सक्रिय मामलों के बीच अंतर बढ़कर लगभग 72 लाख (71,83,847) तक पहुंच गया है। राष्‍ट्रीय रिकवरी दर में और सुधार हुआ है जो अब 92.20 प्रतिशत हो गई है।
पिछले 24 घंटों के दौरान 55,331 कोविड के मरीज ठीक हुए हैं और उन्‍हें अस्‍पताल से छुट्टी दी गई है, जबकि नये पुष्‍ट मामले 50,210 रहे हैं।
82 प्रतिशत नये ठीक हुए मरीज 10 राज्‍यों/केन्‍द्रशासित प्रदेशों के हैं।
एक दिन में सबसे अधिक मरीज ठीक होने के मामले में महाराष्‍ट्र, केरल और कर्नाटक से आए हैं। एक दिन में 8,000 से अधिक मरीज ठीक हुए हैं। नये मरीज ठीक होने के मामलों में इन राज्‍यों का योगदान कुल मिलाकर 45 प्रतिशत से अधिक हैं।
पिछले 24 घंटों में 50,210 नये पुष्‍ट मामलों का पता चला है। 79 प्रतिशत नये मामले 10 राज्‍यों और केन्‍द्रशासित प्रदेशों से होने की जानकारी मिली है।
केरल में लगातार बड़ी संख्‍या में नये मामलों की जानकारी प्राप्‍त हो रही है। केरल में 8000 से अधिक ऐसे मामले सामने आए हैं। इसके बाद दिल्‍ली का स्‍थान है, जहां ऐसे 6000 से अधिक मामलों का पता चला है।
पिछले 24 घंटों में 704 मौत हुई हैं। नई मौत होने के लगभग 80 प्रतिशत मामले 10 राज्‍यों/केन्‍द्रशासित प्रदेशों से संबंधित हैं। 42 प्रतिशत से अधिक नई मौत अकेले महाराष्‍ट्र में हुई है। राज्‍य में 300 मौत होने की जानकारी मिली है।

Naryana Health Ad
Horizontal Banner 3
Leave A Reply

Your email address will not be published.