www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

भारत का गैस उत्पादन कोविड से पहले के स्तर पर: डीजीएच

laxmi narayan hospital 2025 ad

Positive India:Delhi:12 February;2021
हाइड्रोकार्बन महानिदेशालय (डीजीएच) के अतिरिक्त महानिदेशक (विकास) आनंद गुप्ता ने गुरुवार को कहा कि रिलायंस इंडस्ट्रीज और उसके साथी बीपी पीएलसी के परिचालन वाली केजी-जी6 फील्ड से उत्पादन शुरू होने के बाद भारत का प्राकृतिक गैस उत्पादन कोविड से पहले के स्तर पर पहुंच गया है।
उन्होंने बताया कि देश में प्राकृतिक गैस का उत्पादन फरवरी 2020 में 80 मिलियन मानक घन मीटर प्रति दिन (एमएमएससीएमडी) था और इस साल जनवरी में यह आंकड़ा 82 एमएमएससीएमडी रहा।
उन्होंने यहां एक कार्यक्रम में बताया,कल उत्पादन बढ़कर 84 एमएमएससीएमडी हो गया. साथ ही उन्होंने कहा कि महीने के अंत तक उत्पादन के बढ़कर 85 एमएमएससीएमडी होने की उम्मीद है।
उन्होंने कहा कि उत्पादन में वृद्धि रिलायंस इंडस्ट्रीज और उसकी सहयोगी बीपी पीएलसी द्वारा केजी-डी6 ब्लॉक में उत्पादन शुरू करने के चलते हुई।
गुप्ता ने कहा,रिलायंस के साथ बीपी ने इसे संभव बनाया।इस दौरान सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों तेल और प्राकृतिक गैस निगम (ओएनजीसी) और ऑयल इंडिया लिमिटेड (ओआईएल) का उत्पादन नवंबर के स्तर पर ही बरकरार है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.