

Positive India:नयी दिल्ली,
सत्ताधारी भाजपा अपना सदस्यता अभियान शुरू करने वाली है । पार्टी अपने सांगठनिक चुनावों के लिए प्रक्रिया आरंभ करेगी जिसके तहत मौजूदा अध्यक्ष अमित शाह के उत्तराधिकारी का चयन हो सकता है। सूत्रों ने बृहस्पतिवार को इस बारे में बताया।
मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सदस्यता अभियान का नेतृत्व करने की संभावना है और भगवा पार्टी के कई पदाधिकारी उनकी मदद करेंगे। चौहान भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उपाध्यक्ष हैं । शाह भाजपा के राष्ट्रीय पदाधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं । इसमें पार्टी की प्रदेश इकाई के महासचिव और अध्यक्ष हिस्सा ले रहे हैं ।
साभार:पीटीआई-भाषा.