www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

भैरव सोसायटी से निकली भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव की प्रभात फेरी

Ad 1

Positive India:रायपुर। भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव के अंतर्गत महोत्सव समिति एवं श्री साधुमार्गी जैन समता युवा संघ, रायपुर के संयोजन में बुधवार 3 मार्च को श्री विमलनाथ श्वेताम्बर जैन मंदिर, भैरव सोसायटी से प्रातः 6.30 बजे प्रभात फेरी निकाली गई। भैरव सोसायटी से प्रारंभ होकर क्षेत्र भ्रमण करती हुई रामकृष्ण हाॅस्पिटल के पास वालफोर्ट इन्क्लेव-4 पहुंची। भगवान महावीर के संदेशों का प्रसार करती इस प्रभात फेरी ने सम्पूर्ण मार्ग के परिवेश में अपूर्व धर्मजागरण किया। हाथों में धर्मध्वजाएं लिए हुए श्वेत वस्त्रों में पुरूष और केसरिया रंग के परिधानों में शामिल महिलाएं अहिंसा परमो धर्मः और भगवान महावीर स्वामी की जय-जयकार करते चल रहे थे। प्रभात फेरी में क्षेत्र विशेष के अनेक धर्मावलम्बियों सहित भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव समिति के अध्यक्ष अशोक बरड़िया, महासचिव कन्हैया लुणावत, कोषाध्यक्ष सीए आलोक ओस्तवाल एवं स्थानीय संघ के प्रमुख जन व बड़ी संख्या में महिलायें तथा बच्चे शामिल हुए। आदि प्रमुख रूप से शामिल हुए। आज की प्रभात फेरी के संयोजन में अमित सेठिया, राकेश बोथरा सहित भैरव सोसायटी एवं वालफोर्ट इनक्लेव सोसायटी के अनेक धर्मानुरागी जनों की सहभागिता रही।
आज प्रभात फेरी नेहरू नगर, पुुलिस लाइन के सामने से ये प्रभात फेरियां आगामी चैदह दिनों तक राजधानी के विभिन्न क्षेत्रों से निकाली जाएंगी। कल गुरूवार, 4 अप्रैल को नेहरू नगर, पुलिस लाईन के सामने से सुबह 6.30 बजे संतोष चण्डालीया व कमल गोलछा के संयोजन में प्रभात फेरी निकाली जाएगी। जो नेहरू नगर से प्रारंभ होकर श्री हनुमान मंदिर परिसर, हनुमान नगर तक भ्रमण करेगी।
बच्चों ने लिया महावीर स्वामी व उनके माता-पिता
का रूप, पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश
महोत्सव समिति के अध्यक्ष अशोक बरड़िया व कोषाध्यक्ष सीए आलोक ओस्तवाल ने बताया कि आज की प्रभात फेरी में शामिल नन्हे-मुन्ने बच्चे भगवान महावीर और उनके माता-पिता का रूप धारण कर शामिल हुए। साथ ही वृक्षों व हरियाली आदि के सांकेतिक चित्र युक्त परिधान पहन कर उन्होंने जनमानस को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। फैंसी ड्र्ेस में शामिल इन बच्चों को महोत्सव समिति एवं श्री साधुमार्गी जैन समता युवा संघ की ओर से उपहार भेंट कर प्रोत्साहित किया गया। आयोजन एवं संयोजन में श्री साधुमार्गी जैन समता युवा संघ के अध्यक्ष विजय संचेती, महामंत्री धर्मेन्द्र पारख, कोषाध्यक्ष आलोक ओस्तवाल, संजय बैद, शैलेन्द्र कोटड़िया, संजय चोपड़ा, गौतम कोटड़िया आदि अनेक धर्मानुरागी युवाओं की भागीदारी रही।
विभिन्न क्षेत्रों व काॅलोनियों
के आज के कार्यक्रम ऽ गुरूवार, 6 अप्रैल को ऋषभ बहु मंडल से श्रीमती प्रिया बुरड़ के नेतृत्व में सुबह 11 बजे रावांभाठा, बंजारी धाम स्थित गौशाला में गुड़ व चारा वितरण सेवा दी जाएगी। ऽ सुबह 11 बजे से शीतल बहु मंडल, देवेंद्रनगर की ओर से श्रीमती पूनम बैद व श्रीमती शिखा सुराना के नेतृत्व में समता काॅलोनी स्थित हाॅस्पिटल में पेशेंट बेड वितरण का कार्यक्रम रखा गया है। ऽ दोपहर 2 बजे से श्री साधुमार्गी महिला समिति एवं समता बहु मंडल की ओर से सुराना भवन, छोटापारा में ‘हमारे वीर‘ थीम पर तात्कालिक भाव नाटिका का मंचन होगा। इस कार्यक्रम की सूत्रधार होंगी श्रीमती भारती पारख व श्रीमती डाॅली पींचा।

Gatiman Ad Inside News Ad
Horizontal Banner 3
Leave A Reply

Your email address will not be published.