www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

बेमेतरा जिले के 603379 मतदाता करेंगे अपने मताधिकार का प्रयोग : अब तक पांच लोगों के विरूद्ध जिला बदर की कार्यवाही

Ad 1

पॉजिटिव इंडिया:बेमेतरा,लोकसभा चुनाव में बेमेतरा जिले के तीन विधानसभा क्षे़त्रों के अंतर्गत कुल 603379 मतदाता 23 अपै्रल को होने जा रहे चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें पुरूष-305942 एवं महिला-297437 शामिल है। कलेक्टर महादेव कावरे ने आज मंगलवार को अपरान्ह जिला कार्यालय के सभाकक्ष में मीडिया के साथियों को लोकसभा चुनाव की तैयारियों के संबंध में जानकारी दी। चुनाव के दौरान 29 लाख 15 हजार रूपये जब्त किया गया। 21 अपै्रल को शाम 5 बजे प्रचार अभियान समाप्त होगा। 18 स्थैतिक निगरानी दल तथा 9 फ्लाईंग स्क्वाड दल की ड्यूटी लगाई गई है। कानून व्यवस्था को ध्यान में रखकर तीन लोगों के विरूद्ध आज जिला बदर की कार्यवाही की गई। इसके पहले हाल ही में दो लोगों को जिला बदर किया गया था। अब तक 05 लोगों के विरूद्ध यह कार्यवाही की गई। उन्होंने बताया कि जिले में सर्विस वोटर की संख्या 150 है। इसी तरह दिव्यांग मतदाता 1736 है। दृष्टिबाधित मतदाताओं के लिए कुल 234 ब्रेल ईपिक कार्ड तैयार कर वितरण किया जा चुका है। विधानसभावार मतदान केन्द्रों में मतदाता पर्ची का वितरण कार्य किया जा रहा है। अब तक 65 प्रतिशत मतदाता पर्ची का वितरित हो चुका है। वितरण का कार्य प्रगति पर है। कलेक्टर ने बताया कि जिले में कुल 729 मतदान केन्द्र हैं। इसके अलावा तीन सहायक मतदान केन्द्र शामिल है। इनमें विधानसभा क्षेत्र साजा के अंतर्गत 186, बेमेतरा 245 एवं नवागढ़ 298, सहायक मतदान केन्द्र बेमेतरा-02 एवं नवागढ़-01 शामिल हैं। जिले में संवेदनशील मतदान केन्द्रों की संख्या 282 दिव्यांग बूथ-03, संगवारी-आदर्श मतदान केन्द्र प्रत्येक विधानसभा क्षे़त्र में 5-5 बनाए गए है। मतदान दिवस के दिन सभी पीठासीन अधिकारियों कें द्वारा सी-टाप्स के माध्यम से मतदान की जानकारी देंगे।
जिलाधीश ने बताया कि 22 अपै्रल को सवेरे 6 बजे कृषि उपज मण्डी परिसर में मतदान सामग्री का वितरण किया जाएगा। जिले के तीन विधानसभा क्षेत्रों के लिए 44 काउंटर बनाए गए है। जिले में 101 माइक्रो आब्जर्वर, 170 वेबकास्टिंग तथा 40 डिजिटल कैमरा नियुक्त किया गया है। जिले में 62 सेक्टर आफिसर एवं 176 रूट निर्धारित किये गए हैं। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदान दिवस को मतदान समाप्ति के पश्चात वीवीपेट मशीन से बैटरी अलग कर मतदान दलों के द्वारा जमा की जाएगी। निर्वाचन आयोग के सी-टॉप्स मोबाईल एप के माध्यम से मतदान अधिकारियों की उपस्थिति सुनिश्चित की जाएगी। मतदान कर्मचारियों के लिए ईडीसी 1952 जारी किया गया है। पुलिस कर्मचारियों के 242, अन्य के 59 कुल 301 डाक मतपत्र जारी किया गया है। कलेक्टर ने बताया कि साजा विधानसभा क्षेत्र के 99 पोलिंग बूथ दुर्ग जिले के धमधा विकासखण्ड में शामिल है। इसी तरह बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र के 22 मतदान केन्द्र दुर्ग जिले में समाहित है। इन मतदान केन्द्रों की सामग्री भी 23 अपै्रल को मतदान समाप्ति के बाद बेमेतरा के स्ट्रांग रूम में जमा की जाएगी। पत्रकार वार्ता में पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर, जिला पंचायत के सीईओ प्रकाश कुमार सर्वे, अपर कलेक्टर एस.आर. महिलांग, डिप्टी कलेक्टर डी आर डाहिरे, आर पी आचला उपस्थित थे।

Gatiman Ad Inside News Ad
Horizontal Banner 3
Leave A Reply

Your email address will not be published.