www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

BBC की वायरल की जा रही डाक्यूमेन्टरी तथा बागेश्वर धाम को लेकर मचाया जा रहा सियापा मोदी को हटाने के एजेंडे का हिस्सा कैसे हैं?

-अजीत सिंह की कलम से-

laxmi narayan hospital 2025 ad

Positive India:Ajit Singh:
2024 का सत्ता संघर्ष इतना आसान नही होने वाला,जितना आप समझ रहे हैं….क्योंकि वो समझ चुके हैं कि आप धीरे धीरे ही सही…लेकिन एकजुट होते जा रहें हैं…बस यही बात उस देश औ धर्म विरोधी लॉबी को पसंद नही आ रही है…लिहाजा वो अरबो,खरबो खर्च करके मोदी से आपका अंतर्मन वाला कनेक्शन काटना चाह रहे हैं….इसके लिये वो कुछ भी करने को तैयार हैं…समझिये इस साजिश को…!!

2014 मे मोदी को चुनने वाली जनता ने जब 2019 मे मोदी की वापसी करा दिया तो कांग्रेस की लीडरशिप मे विपक्ष ही नही मोदी की ओट मे देश विरोधी विदेशी ताकते बुरी तरह से बिलबिला गई….इस बार यानी 2024 मे वे चूकना नही चाहती,इसलिये विभिन्न तरीकों से जनता को भरमाने के साथ इकट्ठा होने की कोशिश कर रही हैं…इन सबका एजेंडा एक है…पहले किसी तरह मोदी हटाओ…फिर बंद हुई दल्लो की दुकाने खुलवाओ…लेकिन जब इन सबको ये समझ मे आ गया कि 2024 मे भी मोदी ही आयेंगे तो वो सब मिल कर बेहद नीचता पर उतर आये…सबसे पहले मोदी को बदनाम करो…फिर मोदी और जनता के बीच बने विश्वास के रिश्तों को सोशल मीडिया के फेक हैंडल के द्वारा झूठे वीडियोज,पोस्ट्स के जरिये बहकाने की कोशिश की जा रही है…BBC की वायरल की जा रही डाक्यूमेन्टरी भी इसी नैरेटिव का हिस्सा है…यह देश और सनातन विरोधी अंतराष्ट्रीय प्रोपेगैंडा का एजेंडा है,जिसका लक्ष्य केवल मोदी को हटाना है क्योंकि वो जानते है कि जब तक मोदी है तब तक वो भारत को फिर से अँधकार मे न ढ़केल सकते है और न ही उनकी दलाली,लूट,खसोट की दुकान खुल सकती है….!

बागेश्वर धाम को लेकर मचाया जा रहा सियापा इसी एजेंडे का हिस्सा है…जिसे मदरसे,मसीही और सनातन विरोधी ताकतें एकजुट होकर वायरल कर रही हैं…जनता को भ्रमित कर रही हैं…सनातन को बहाने से पुन: आघात पहुंचा रही हैं…क्योंकि बागेश्वर वाले सनातन के धर्मगुरू जैसे अगर इसी तरह सामने आते जायेंगे तो मदरसो और मसीह समाज वाली धर्मांतरण की साजिश परवान चढ़ने से पहले दम तोड़ देगी….इसलिये बागेश्वर धाम को निशाना बनाया जा रहा है….एक चीज और जान लीजिये…सारे षड़यंत्र मैडम फिरंगन के मांद से ही एक्टीवेट हो रहे है….आज नही तो कल…सारी सच्चाई सामने आयेगी ही!!!

फिलहाल मैडम फिरंगन की मांद मे तुर्की के साथ मिल कर रची जा रही खलीफाई साजिश का एक साक्ष्य सामने है कि #अंधश्रद्धा_निर्मूलन समिति चलाने वाला #श्याम_मानव किसका #प्यादा है वो समझने के लिए पोस्ट की तस्वीर ही पर्याप्त है….यह व्यक्ति दुष्प्रचार मे माहिर है और इसको हैंडल करने वाले मदारियों का एजेंडा बिल्कुल साफ़ है कि एक तरफ ये हिंदू होने का भरपूर पाखंड करके हिंदुओ को भ्रमित कर रहे है,दूसरी तरफ इनके चेले सिर्फ़ सनातन को बदनाम करने के अभियान पर न केवल जुटे है वरन् जाति के नाम पर हिंदुओं में फूट डालने का षडयंत्र परवान चढ़ा रहे है…अभी भी हिंदू समाज के पास समय है कि वो इन ढ़ोंगी पिंडारियों को पहचान कर सचेत और सजग हो जायें…अपनो को पहचाने वरना इतनी देर हो जायेगी कि कुछ करने का समय मिलना केवल कल्पना ही रह जायेगी……जागो,उठो और संगठित हो जाओ सनातनी यारों….का चुप साध रहा बलवाना!!!!!!

#वंदेमातरम्
#Ajit_Singh

साभार:अजीत सिंह-(ये लेखक के अपने विचार है)

Leave A Reply

Your email address will not be published.