www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

बस्तर में 11 अप्रैल को मतदान तैयारियां जोरों पर

बस्तर में 11 अप्रैल को मतदान

Ad 1

positive India: Raipur,
छत्तीसगढ़ के बस्तर में 11 अप्रैल, २०१९ को मतदान होना है।छत्तीसगढ़ राज्य में केवल एक संसदीय निर्वाचन क्षेत्र (पीसी) अर्थात् बस्तर 11 अपै्रल, २०१९ को मतदान होगा । बस्तर का निर्वाचन क्षेत्र अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है और इसमें 13, 77946 का एक मतदाता है जिसमें से 6, 62355 पुरुष मतदाता हैं, 7, 15550 महिला मतदाता हैं और ४१ अन्य हैं । जिन पोलिंग बूथों की स्थापना की गई है, उनकी संख्या १,८७८ है ।

Gatiman Ad Inside News Ad

बस्तर के पीसी में 8 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र शामिल हैं । निर्वाचन आयोग ने विभिन् न विधानसभा क्षेत्रों में मतदान की समय सीमा तय कर ली है । सुरक्षा कारणों से मतदान कोंडागांव, चित्रकोट, बस्तर और जगदलपुर विधानसभा क्षेत्रों में 7:00 बजे से 5:00 बजे के बीच होगा जबकि नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर और कोंटा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में 7:00 बजे से 3:00 बजे के बीच मतदान होगा ।

Naryana Health Ad

 

Horizontal Banner 3
Leave A Reply

Your email address will not be published.