

Positive India:Raipur:
महाराजा अग्रसेन इन्टरनेशनल कॉलेज (मैक) समता कॉलोनी, रायपुर में 05/02/2022 को बसंत पंचमी के पावन अवसर पर ज्ञान व सुर की देवी माँ सरस्वती जी की पूजा बड़े धूम-धाम से आयोजित की गई। इस अवसर पर कॉलेज के चेयरमेन राजेश अग्रवाल , पूर्व चेयरमेन रमेश अग्रवाल एवं कॉलेज की प्राचार्या आदरणीय डॉ. ज्योति जनस्वामी ने माँ सरस्वती की पूजा संपूर्ण विधि-विधान से की।
महाराजा अग्रसेन इन्टरनेशनल कॉलेज विद्यार्थियों के संपूर्ण विकास हेतु सदैव अग्रसर रहता है। महाविद्यालय में विद्यार्थियों की शैक्षणिक गतिविधियों के अतिरिक्त विद्यार्थियों की व्यवहारिक, आध्यात्मिक व सांस्कारिक शिक्षा पर भी विशेष ध्यान दिया जाता है। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी बसंत पंचमी पूरे हर्षोल्लास से मनाई गयी। इस अवसर पर माँ सरस्वती व गणेश जी के मंदिर को फूलों से सजाया गया तथा विभिन्न मंत्रोच्चार एवं विधि विधान से माँ शारदा की पूजा अर्चना की गई। श्वेत एवं पीले वस्त्र में उपस्थित छात्र-छात्राएं एवं अध्यापकगण अद्भुत छटा बिखेर रहे थे।
माँ शारदा की स्तुति एवं सुन्दर भजन प्रस्तुति के साथ ही पूरा माहौल भक्तिमय हो गया। छात्र-छात्राओं द्वारा गाया भजन सरस्वती वंदन से सभी श्रोता मंत्रमुग्ध हो गये। श्रीमती मोहिनी माल्लेवार द्वारा एक राधा एक मीरा….. संगीत ने सभी भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया। मेरे सरकार आऐ है…, किशोरी कुछ ऐसा…, बिगड़ी बना दे…, अरे द्वारपालों…, कान्हा, कन्हैया नंदलाला…. जैसे कई भजनों की शानदार प्रस्तुति छात्र-छात्राओं द्वारा दी गई। इस कार्यक्रम में सभी विभागाध्यक्ष, प्राध्यापकगण, छात्र-छात्राएँ एवं पूरा मैक परिवार उपस्थित रहा।
कार्यक्रम का समापन प्रसाद वितरण कर किया गया।