![Horizontal Banner 1](https://www.positiveindia.net.in/wp-content/uploads/2023/02/True_D_Banner2_pages-to-jpg-0001-scaled.jpg)
![laxmi narayan hospital 2025 ad](https://www.positiveindia.net.in/wp-content/uploads/2025/01/laxminarayan-hospital.jpg)
पॉजिटिव इंडिया: रायपुर;
मुख्यमंत्री भेंट-मुलाकात अभियान के दौरान आम जनता से मिले फीडबैक पर ने कहा
आवापल्ली के भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में की अनेक महत्वपूर्ण घोषणाएं।आवापल्ली, पामेड़ और बासागुड़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का होगा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में उन्नयन
पालागुड़ा में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, संकन पल्ली में उप स्वास्थ्य केन्द्र खुलेगा।सीतापुर, चटलापल्ली, पाकेला, धर्मावरम, तर्रेम सहित 14 गांवों में पहुंचेगी बिजली
आवापल्ली में नया रेस्ट हाउस और मिनी स्टेडियम की घोषणा
हाईस्कूल मुरकीनार का हायर सेकेंडरी स्कूल में और माध्यमिक शाला मोदकपाल का हाईस्कूल में होगा उन्नयन।
पामेड़, मोदकपाल में नवीन धान खरीदी केंद्र शुरू होगा
माध्यमिक शाला मुरदंडा हेतु स्वयं के भवन निर्माण की स्वीकृति । आया सुखद परिवर्तन ।