

Positive India: Raipur , 26 July 2019
कलेक्टर श्री रजत बंसल ने जिले की विभिन्न ग्राम पंचायतों में पदस्थ ऐसे पंचायत सचिवों की जानकारी मांगी है जो एक ही स्थान पर कम से कम पिछले दस वर्षाें से कार्यरत हैं। इस संबंध में उन्हांेने जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को पत्र लिखकर ऐसे सचिवों की जानकारी शीघ्र प्रस्तुत करने के लिए निर्देशित किया है। इसी तरह कलेक्टोरेट में स्थित विभिन्न कार्यालयों एवं शाखाओं में कई वर्षों से एक ही जगह पर पदस्थ लिपिकों को नवीन कार्य एवं दायित्व सौंपे जाने के लिए कलेक्टर द्वारा जानकारी मंगाई गई है।