Positive India:प्रयागराज;9 June 2020:
कोरोना संकट के कारण प्रदेश के कई बार एसोसिएशन में चुनाव प्रक्रिया या तो पूर्ण नहीं हो पाई है और जहां पूर्ण हो गई है, वहां के पदाधिकारी अपना पद ग्रहण नहीं कर सके हैं । ऐसी स्थिति को देखते हुए राज्य विधिज्ञ परिषद, उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष देवेंद्र मिश्र ‘नगरहा’ ने उत्तर प्रदेश के समस्त बार एसोसिएशन के अध्यक्ष और मंत्रियों को पत्र द्वारा सूचित किया कि प्रदेश के विभिन्न बार एसोसिएशन से लगातार यह शिकायतें मिल रही हैं कि एसोसिएशन का कार्यकाल समाप्त होने के बाद भी चुनाव नहीं करवाया जा रहा है और ना ही कार्यभार एल्डर्स कमेटी को हस्तांतरित किया जा रहा है।
अध्यक्ष देवेंद्र मिश्र ‘नगरहा’ ने सभी बार एसोसिएशन के अध्यक्षों को निर्देशित करते हुए कहा कि मॉडल बाइलॉज के नियमों- उपनियमों के अनुसार एल्डर्स कमेटी का गठन करके 15 दिनों के अंदर चार्ज हस्तांतरित कर दें। साथ ही एल्डर्स कमेटी को यह भी निर्देश दिया कि चार्ज हस्तांतरण के बाद नियमानुसार एसोसिएशन का चुनाव निर्धारित समयावधि में संपादित कराकर जल्द से जल्द नई कार्यकारिणी को कार्यभार देना सुनिश्चित करें
संवाददाता:विनीत दुबे-एडवोकेट,इलाहाबाद हाई कोर्ट।