www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

बंसेली के प्राचार्य की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत

laxmi narayan hospital 2025 ad

Positive India:अंबागढ़ चौकी:
मानपुर विकासखंड के अतिसंवेदनशील ग्राम बंसेली हाई स्कूल में पदस्थ प्राचार्य कि अंबागढ़ चौकी घर लौटते समय मोहला पानाबरस के बीच जबकसा मोड हाईवे में आमने सामने की भिड़ंत में जान चली गई है।

उल्लेखनीय है कि मंगलवार देर शाम 5: बजे के लगभग व्याख्याता केआर पटेल पिता नेहरू पटेल 55 वर्ष निवासी खुर्सीपार विकासखंड अंबागढ़चौकी बंसेली हाई स्कूल मे व्याख्याता के पद पर कार्यरत थे। वे बंसेली हाई स्कूल मे बतौर प्रभारी प्राचार्य का दायित्व निभा रहे थे मंगलवार को मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 08 ac 3264 से अपने घर खुर्सीपार अंबागढ़ चौकी वापसी के दौरान संध्या 5: बजे मोहला थाना क्षेत्र के हाईवे में जबकसा मोड पर विपरीत दिशा से आ रहे शराब के नशे में धुत मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 08 ad 1175 में रामकृष्ण मंडावी पिता दयालु राम मंडावी उम्र 24 वर्ष निवासी कान्हे अंबागढ़ चौकी, पवन पटेल पिता राधेलाल पटेल उम्र 23 साल निवासी बिहरीकला विकासखंड अंबागढ़ चौकी सवार युवकों ने आमने सामने का जबरदस्त टक्कर मार दिया इस सड़क हादसे में शिक्षक का बाया पैर दो भागों में दो तीन जगह से कटने के साथ साथ शरीर में गंभीर चोट आई थी हादसा इतना भीषण था कि शिक्षक सड़क के बीचो बीच तड़पते रहे वही दोनों युवक घटनास्थल से 75 मीटर घसीटते हुए अलग-अलग पड़े रहे तीनों गंभीर को आनन-फानन में राहगीरों ने 112 की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहला पहुंचाया जहां से आगे राजनांदगांव रिफर कर दिया गया। पुलिस ने बताया कि शिक्षक के गंभीर स्थिति को देखते हुए परिजन राजनंदगांव मेडिकल कॉलेज से उन्हें रायपुर एम्स ले जा रहे थे इसी दौरान रात लगभग 11:30 बजे दुर्ग और राजनांदगांव के बीच व्याख्याता केआर पटेल ने दम तोड़ दिया। मोहला पुलिस ने बताया कि मोटरसाइकिल रामकृष्ण मंडावी चला रहा था गाड़ी बिहरीकला निवासी पवन पटेल की है जिन पर अपराध कायम कर आगे की विवेचना की जा रही है।
-अंबागढ़ चौकी से एनीश पुरी गोस्वामी की रिपोर्ट-

Leave A Reply

Your email address will not be published.