Positive India:Raipur:नगर निगम रायपुर के आयुक्त शिव अनंत तायल के निर्देष पर नगर निगम राजस्व विभाग एवं नगर निवेष विभाग की संयुक्त टीम ने डॉ.विरदी गली स्थित व्यवसायी अमित धावडा के प्रतिष्ठान अर्जुन पॉलीमर्स (अमर पॉलीमर्स) में आकस्मिक छापामारी कर सघन जांच की ।व्यवसायिक प्रतिष्ठान से प्रतिबंधित प्लास्टिक बैग के 18 पैकेट छापामारी में नगर निगम अमले ने स्थल पर जप्त किये ।
नगर निगम के सहायक राजस्व अधिकारी विवेकानंद दुबे ने बताया कि व्यवसायिक प्रतिष्ठान अमर पॉलीमर्स में प्रतिबंधित प्लास्टिक का निर्माण करने हेतु मशीनें लगायी गयी थी और प्रतिबंधित प्लास्टिक का निर्माण किया जा रहा था।
व्यवसायिक प्रतिष्ठान के सदस्यों की उपस्थिति में केवल आफिस परिसर को छोडकर पूरी फैक्टरी अमर पॉलीमर्स को ताला लगाकर सीलबंद करने की कड़ी कार्यवाही की। फैक्टरी के साथ गोदाम तथा सामने की बिल्डिंग आकाश भवन को भी नगर निगम की टीम ने सील कर दिया। इस दौरान सहायक राजस्व अधिकारी विवेकानंद दुबे सहित जोन 7 सहायक राजस्व अधिकारी अमरनाथ साहू, नगर निवेष सहायक अभियंता आभास मिश्रा, निगम राजस्व, नगर निवेष विभाग के कर्मचारीगण शत्रुहन सोनी, संतोष साहू, विद्यासागर सिंह, नरेन्द्र सोनी, कृष्ण कुमार पांडे, सुजन चक्रवर्ती टीम में सम्मिलित रहे।