www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

बलौदाबाजार नगर पालिका क्षेत्रान्तर्गत देर रात तक हो रहा पेयजल आपूर्ति :

कर्मचारी कर रहे मेहनत तब बुझ रही है प्यास बलौदाबाजार में

Ad 1

Positive India,
नगर पालिका वर्तमान में भीषण गर्मी की वजह से जल संकट के दौर से गुजर रहा है। ऐसे समय में नगर के अधिकांश वार्डों में व्यवस्थित ढंग से टेंकर चलाकर नगर की प्यासी जनता का प्यास बुझाना बहुत बड़ी चुनौती है, पर नगरपालिका परिषद अपने कर्तव्य एवं दायित्वों का निर्वहन करने में पीछे नहीं है। प्रतिदिन वार्डों में टेंकर के द्वारा 70 से 80 टेंकर पानी का परिवहन कर जल आपूर्ति की जाती है. भूमिगत जल स्रोत फरवरी माह के मध्य से ही समाप्त होने लगते हैं, इसके बाद नगर की जनता नगर पालिका से पेयजल आपूर्ति की अपेक्षा रखने लगती है। नगरपालिका अध्यक्ष श्री विक्रम पटेल ने पेयजल की आपूर्ति हेतु पहले से ही कर्मचारियों को कार्य की जिम्मेदारी तयकर रखी थी। नगरपालिका अध्यक्ष श्री पटेल एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्रीमती शीतल चंद्रवंशी के संयुक्त प्रयास व मांग पर जिलाधीश श्री कार्तिकेया गोयल द्वारा जल आपूर्ति की योजना को संज्ञान में लेकर नगर के आस-पास सीमेंट संयंत्रों को पेयजल आपूर्ति करने नगर पालिका को टेंकर उपलब्ध कराने कहा गया, जिसके पश्चात लाफार्ज सीमेंट संयंत्र, अम्बुजा सीमेंट, ईमामी एवं श्री सीमेंट संयंत्रों के द्वारा 2-2 टेंकर उपलब्ध कराया गया। नगर के निकट निजी बोर मंगलम, शैलेश गुप्ता, छुईहा से पेयजल की आपूर्ति टेंकर के माध्यम से की जा रही है व नगरपालिका के कालेज बोर से भी जल आपूर्ति कर हाऊसिंग बोर्ड कालोनी की टंकी में जल डालकर निकट के वार्डों में पेयजल की आपूर्ति की जाती है।नगर के मुख्य पानी टंकी से नगर में टेंकर में पानी भरकर वार्ड क्र. 1 से 21 में जल की आपूर्ति करने कर्मचारी मुश्तैदी से कार्य कर रहे हैं। वार्ड क्र. 2, 3, 4, 5, 8, 9, 11, 17, 18, 20, 21 मुख्य रूप से सर्वाधिक प्रभावित वार्ड है। जहाँ सुबह से लेकर देर रात्रि 12-1 बजे तक भी नगर में पेयजल उपलब्ध कराया जा रहा है। सोनाडीह जल शोधन संयंत्र से नियमित जल आपूर्ति होने से पानी टंकी में ही टेंकर भरकर वार्डों में पानी की आपूर्ति किए जाने के साथ नल के माध्यम से भी पेयजल की आपूर्ति की जा रही है। भूमिगत जल स्रोत के प्रभावित होने से ही नगर क्षेत्र में पेयजल की तकलीफ से जुझना पड़ता है, पर नगरपालिका अध्यक्ष विक्रम पटेल एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्रीमती शीतल चंद्रवंशी के द्वारा योजनाबद्ध ढंग से जल आपूर्ति में सफल रहे हैं। वही नगरपालिका के कर्मचारियों के द्वारा की जा रही मेहनत व कर्तव्य के प्रति निष्ठा ने इस भीषण जल संकट को सामना करते तटस्थ है व नगरवासियों का धैर्य एवं सहयोग भी पालिका के लिए मनोबल को ऊंचा रखने में सहायक है।

Gatiman Ad Inside News Ad
Horizontal Banner 3
Leave A Reply

Your email address will not be published.