बलौदाबाजार : खाद-बीज के भण्डारण और वितरण की तैयारी
दलहन-तिलहन बीजांे की कीमतों में कमी : इस वर्ष 59 हजार क्विंटल बीज वितरण का लक्ष्य
पॉजिटिव इंडिया:बलौदाबाजार,खरीफ सीजन के आगमन को ध्यान में रखते हुए जिले मेें कृषि विभाग द्वारा खाद-बीज के भण्डारण एवं वितरण की तैयारियां शुरू कर दी गई है। अब तक विभिन्न प्रकार की 12 हजार 530 क्विंटल धान और दलहन-तिलहन बीजों का भण्डारण सहकारी समितियों में कर लिया गया है। फसल चक्र को बढ़ावा देने के लिए इस बार दलहन-तिलहन और सनई बीजें की कीमतों में काफी कमी की गई है। ज्ञातव्य है कि जिले में इस बार सभी तरह की बीजों को मिलाकर 59 हजार 535 क्विंटल बीज वितरण का लक्ष्य रखा गया है।
उप संचालक कृषि ने बताया कि वर्ष 2019 के लिए धान सहित सभी प्रकार की बीजों का मूल्य निर्धारण राज्य सरकार द्वारा किया गया है। उन्होंने बताया कि मोटे धान बीज की कीमत 2 हजार 150 रूपये प्रति क्विंटल, पतला धान 2 हजार 325 प्रति क्विंटल, धान सुगंधित 2 हजार 725 रूपये प्रति क्विंटल, मक्का एक हजार 875 रूपये प्रति क्विंटल, कोदो कुटकी एवं रागी 3 हजार रूपये प्रति क्विंटल, अरहर 5 हजार 750 रूपये प्रति क्विंटल, उड़द 5 हजार 100 रूपये प्रति क्विंटल, मूंग 5 हजार 850 रूपये प्रति क्विंटल, सोयाबीन 5 हजार 400 रूपये प्रति क्विंटल, मूंगफली 6 हजार 200 रूपये प्रति क्विंटल, तिल 9 हजार रूपये प्रति क्विंटल, रामतिल 8 हजार 750 रूपये प्रति क्विंटल,सनई 7 हजार 875 रूपये प्रति क्विंटल तथा ढेंचा 7 हजार 475 रूपये निर्धारित किया गया है।
उप संचालक ने बताया कि किसानों मंे आई जागरूकता की वजह से ज्यादा से ज्यादा प्रमाणित और आधार बीजों का इस्तेमाल किया जा रहा है। जिसके कारण बीजों की मांग एकाएक बढ़ गई है। कृषि विभाग द्वारा किसानों की मांग के अनुरूप लगातार आपूर्ति की जा रही है। उन्होंने आपाधापी से बचने के लिए खाद एवं बीज का सोसायटियों से अग्रिम उठाव करने की अपील की है। उप संचालक ने बताया कि बलौदाबाजार विकासखण्ड में 1440 क्विंटल, पलारी में 3 हजार 75 क्विंटल, भाटापारा में 240 क्विंटल, सिमगा में 4425 क्विंटल, कसडोल में 1190 क्विंटल तथा बिलाईगढ़ में 2 हजार 160 क्विंटल बीजों का भण्डारण किया जा चुका है। उन्होंने कृषि विभाग के मैदानी अफसरों को किसानों को अग्रिम उठाव के लिए प्रोत्साहित करने को कहा है।