
बालोद मे श्रवण सारथी फाउण्डेशन द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन
Free Medical Check up camp in Balod

Positive India:Balod-30 मार्च को श्रवण सारथी फाउण्डेशन की सामाजिक गतिविधि के अंतर्गत संजीवनी हास्पिटल बालोद में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर संपन्न किया गया। इस शिविर में 57 लोगोंका निःशुल्क रक्त शर्करा एवं रक्तचाप की जांच की गया..
शुगर के मरीजों को खान पान संबंधित जानकारी दी ग ई एवं शुगर की बीमारी से होने वाले दुष्परिणाम के बारे में विस्तार से समझाया गया। सार ही साथ सही खान पान नित्रमिय दवा व समय समय पर जांच करवाकर मधचमेह को.नियंत्रित करने पर जोर दिया गया। क्यों कि रक्त शर्करा अनियंत्रित होने पर इसका विपरीत असर हमारी किडनी, आँख व हमखरे हृदय पर.पडता है।
इसके साथ ही सभी लोगों.से नशा मुक्त समाज के निर्माण के लिए आगे.खने की अपील की ग ई।
उच्च रक्त चाप के मरीजों. को कम नमक खाने की सलाह दी गई व तनाव मुक्त रहने को कहा गया साथ योग के बारे में भी बताया गया..
इस शिविर में विशेष रूप से चित्र कांत चंद्राकर, भास्कर साहू, सौरभ गुप्ता, कु. आकांक्षा, खुशबू व कु. नीलिमा का सराहनीय स योग रहा…