www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

बालोद में तांदुला नदी को बचाने का प्रयास जारी

Ad 1

तांदुला नदी का सफाई अभियान
Positive India:Balod:दिनांक 15 जून 2019 को जिला प्रशासन बालोद ने तांदुला नदी मुक्तिधाम एवं रामघाट के पास जलकुंभी सफाई अभियान संपन्न करवाया. इस अभियान में मछुआरे समिति के सदस्य ,स्व-सहायता महिला समिति के सदस्य ,कलेक्टर बालोद, अधीक्षक एवं पुलिस के जवान, पालिका अध्यक्ष ,पार्षद गण, सम्मानीय जन प्रतिनिधि, बालोद के कर्मचारी एवं अधिकारी, अधिवक्ता गण एवं बालोद के व्यापारियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया.
अभियान सुबह 6:00 बजे से 11:00 बजे तक चलाया गया.इसमे बहुतायत से जलकुंभी का सफाया किया गया। इस अभियान में सामाजिक एवं अशासकीय समिति जैसे श्रवण सारथी फाउंडेशन ने भी सक्रिय रूप से भाग लिया एवं सफाई अभियान में अपना योगदान प्रदान किया.इस फाउंडेशन के अध्यक्ष एवं सदस्यों ने सफाई अभियान हेतु शासन के साथ कदम से कदम मिलाकर समय-समय पर बालोद एवं गांवों में इस तरह की सफाई अभियान की अपेक्षा हेतु विनती की. संभवत 18 तारीख को भी यह अभियान जारी रहेगा.
यह अभियान पिछले वर्ष पत्रिका के मुहिम अमृतम जलम के तहत उनके सम्पादक सतीश रजक के प्रयास से शुरु हुआ।उसके बाद इस मुहिम में कृष्णा दुबे ,प्रशांत पवार,नरोत्तम साहू, शुभम साहू,जानू,बिट्टू दुबे,पंकज,विमल साहू ने लगतार 3 माह तक सफाई कर नदी के एक मुहाने को साफ किया था। उनके तांदुला नदी को बचाने के प्रयास के लिए स्थानीय लोगो ने ह्रदय से धन्यवाद दिया।
Dr.Shikhar Gupta- Balod

Gatiman Ad Inside News Ad
Horizontal Banner 3
Leave A Reply

Your email address will not be published.