www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

बाजार में लगातार दूसरे दिन तेजी, सेंसेक्स 234 अंक मजबूत

Ad 1

पॉजिटिव इंडिया: मुंबई;17जुलाई .

Gatiman Ad Inside News Ad

(भाषा) शेयर बाजारों में मंगलवार को लगातार दूसरे दिन तेजी रही और बीएसई सेंसेक्स 234 अंक की बढ़त के साथ बंद हुआ। येस बैंक, आरआईएल, लार्सन एंड टुब्रो और इन्फोसिस की अगुवाई में यह तेजी आयी।
तीस शेयरों वाला सेंसेक्स 234.33 अंक यानी 0.60 प्रतिशत की तेजी के साथ 39,131.04 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान 39,173.89 से 38,845.27 अंक के दायरे में रहा।
नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 72.70 अंक यानी 0.63 प्रतिशत की तेजी के साथ 11,661.05 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान निफ्टी ऊंचे में 11,670.05 और नीचे में 11,573.95 अंक तक गया।
सेंसेक्स के शेयरों में येस बैंक सर्वाधिक लाभ में रहा। निजी इक्विटी कंपनी के बैंक में बड़ी हिस्सेदारी खरीदने में रुचि दिखाने की रिपोर्ट के बाद येस बैंक का शेयर 11.48 प्रतिशत मजबूत हुआ। टाटा मोटर्स का शेयर 5.53 प्रतिशत उछला। कंपनी के ब्रिटिश ब्रांड जेएलआर के ब्रिटेन की सरकार से कर्ज गारंटी हासिल करने के बाद कंपनी का शेयर चमका।
इसके अलावा सन फार्मा, एनटीपीसी, पावरग्रिड, टाटा स्टील, एक्सिस बैंक, एलएंडटी, एचयूएल, एशियन पेंट्स, रिलायंस इंडस्ट्रीज और एसबीआई 2.57 प्रतिशत तक मजबूत हुए। इन्फोसिस में लगातार दूसरे दिन 0.71 प्रतिशत की तेजी आयी। कंपनी का तिमाही नतीजा अच्छा रहने से शेयर में तेजी बनी हुई है। अन्य शेयरों में दिवान हाउसिंग फाइनेंस कारपोरेशन में सोमवार को भारी गिरावट के बाद आज 4 प्रतिशत की तेजी आयी। कंपनी ने जोर देकर कहा है कि वह नकदी मुद्दों के समधान सुनिश्चित करने के लिये संबंधित पक्षों और कर्जदाताओं के साथ मिलकर काम कर रही है।
वहीं दूसरी तरफ टीसीएस टीसीएस, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एचसीएल टेक, कोटक बैंक, टेक महिंद्रा, भारती एयरटेल और एचडीएफसी बैंक 1.86 प्रतिशत तक नीचे आये।
सैंकटम वेल्थ मैनेजमेंट के मुख्य निवेश अधिकारी सुनील शर्मा ने कहा कि बाजार में ब्याज दर में कमी, नकदी की स्थिति में सुधार, कुछ बड़ी दबाव वाली परिसंपत्ति के समाधान को लेकर सकारातमक खबर से कुछ उत्साह है।
आनंद राठीह शेयर्स एंड स्टाक ब्रोकर्स के बुनियादी शोध प्रमुख (निवेश सेवा) नरेंद्र सोलंकी ने कहा,आरबीआई के सेवा निर्यात प्राप्ति के आंकड़े से ऐसा लगता है कि निवेशकों को संतोष हुआ है। सेवा निर्यात प्राप्ति मई 2019 में 15.5 प्रतिशत बढ़ा। एशिया के अन्य बाजारों में चीन का शंघाई कंपोजिट सूचकांक और जापान का निक्की लाभ में रहे जबकि हांगकांग का हैंग सेंग तथा दक्षिण कोरिया का कोस्पी नुकसान में रहे।
यूरोप के प्रमुख बाजारों में शुरुआती कारोबार में गिरावट का रुख रहा।

Naryana Health Ad
Horizontal Banner 3
Leave A Reply

Your email address will not be published.