

Positive India:Raipur:प्रकृति की ओर सोसायटी के अध्यक्ष दलजीत बग्गा ने
नवनिर्वाचित कार्यकारिणी वर्ष 19-20 में कार्यक्रमों की रूपरेखा पेश की है ।
सर्वप्रथम इस वर्ष में प्रकृति की ओर से चार से पांच कार्यशाला (सेमिनार)करने का प्रयास निम्नलिखित विषयों पर होंगे।
1)गमलों में सब्जियां और छत में बागवानी कैसे की जाए।
2)रसोई के सजीव कचरे से खाद बनाने की विधि व उपयोग कैसे करें।
3)गुलाब कैसे लगाएं जनवरी से दिसंबर कैलेंडर के अनुसार उसकी देखरेख कैसे की जाए ।4)सेवंती के लिए विशेष कार्यशाला अगस्त से ही प्रारंभ करनी होती है,विस्तार से बताया जाएगा।
5)मौसमी फूलों को विशेष लगाने एवं कम समय में अच्छी तरह से देख रेख कैसे की जाए।
6)इंडोर ऑक्सीजन प्लांट्स कौन-कौन से लगा सकते हैं और उनकी देखरेख कैसे की जाए।
7)विभिन्न प्रकार के लॉन कब कौन सा घास लगाया जाए और उसकी जमीन कैसे तैयार की जाए आदि आदि के बारे में विशेषज्ञों द्वारा कार्यशाला आयोजित की जावेगी।
प्रतिवर्ष संस्था द्वारा शहर में एक सुंदर उद्यान की खोज जिसमें लगभग 90 से 100 प्रतिभागी आते हैं संस्था द्वारा उद्यान प्रेमियों को अभी से निशुल्क पौधे एवं ट्रेनिंग उपलब्ध कराई जाएगी।
प्रतिवर्ष प्रकृति की ओर संस्था द्वारा गांधी- नेहरू उद्यान में एक विशाल फल फूल सब्जी की प्रदर्शनी का आयोजन किया जाता है जिसमें 3 दिनों तक लाखों लोगों द्वारा देखा जाता है। इस वर्ष प्रदर्शनी को पुणे एवं बैंगलोर में होने वाली प्रदर्शनी के स्तर तक ले जाने का प्रयास करेंगे। कट फ्लावर का विशेष प्रदर्शन के लिए देश विदेश से स्पेशल फूल मंगाए जाएंगे ।प्रदर्शनी में गमलों में सब्जियों का विशेष प्रदर्शन किया जावेगा प्रदर्शनी को और अधिक आकर्षित बनाने के लिए आम जनता से व्हाट्सएप द्वारा सुझाव मंगाए जाएंगे।