

पॉजिटिव इंडिया: नयी दिल्ली, 26 जुलाई,
(भाषा) पीठासीन सभापति रमा देवी के खिलाफ टिप्पणी पर सपा सदस्य आजम खान के खिलाफ नजीर पेश करने वाली कार्रवाई करने के लिए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को अधिकृत करने के लिए लोकसभा एक प्रस्ताव पारित कर सकती है।
सूत्रों ने शुक्रवार को कहा कि विभिन्न दलों के नेताओं की राय है कि यह संदेश जाना चाहिए कि महिलाओं की गरिमा और सम्मान को ठेस पहुंचाने वाली इस तरह की कार्रवाई के प्रति लोकसभा का रवैया कतई बर्दाश्त नहीं करने वाला है।
संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी प्रस्ताव रख सकते हैं और विभिन्न दलों के नेता इसका समर्थन कर सकते हैं।
इससे पहले लोकसभा में भाजपा, कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, राकांपा सहित सभी दलों ने गुरूवार को पीठासीन सभापति रमा देवी के बारे में आजम खान की टिप्पणी की पार्टी लाइन से हटकर कड़ी निंदा की और स्पीकर से इस मामले में कठोरतम कार्रवाई करने की मांग की ।
इस मामले पर शून्यकाल में निचले सदन में विभिन्न दलों की महिला सांसदों समेत दलों के नेताओं ने अपनी बात रखी ।
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने विभिन्न दलों के नेताओं एवं सदस्यों की इस मुद्दे बात सुनने के बाद अंत में कहा कि वह सभी दलों के नेताओं के साथ बैठक कर इस बारे में कोई निर्णय करेंगे ।