Positive India:रायपुर। छ ग नागरिक अधिकार समिति के आव्हान पर आज प्रदेश भर के सैकड़ों डिप्लोमा इन एनीमल हसबेंड्री कोर्स प्रशिक्षित डिप्लोमाधारीयो ने बरसते पानी में महाधरना आयोजित किया।समिति के प्रदेश अध्यक्ष शुभम साहू ने बताया कि प्रदेशभर में सहायक पशु चिकित्सा अधिकारियो के 1100 पद रिक्त है।लेकिन इन पर नई भर्ती नहीं की जा रही है।कामधेनु वि वि के उदघाटन अवसर पर शासन ने वायदा किया था कि यहाँ से 2 वर्षो का डिप्लोमा प्राप्त करनेवालों को तुरंत नियुक्ति दी जायेगी।लेकिन पिछली सरकार और वर्तमान सरकार दोनों इस मुद्दे पर सिर्फ आश्वासन दे रहे है।वर्तमान में 900 से ज्यादा युवाओ ने यह डिप्लोमा प्राप्त कर लिया है।राजन शर्मा,माधव राठिया,प्रमोद सोनवानी,पंकज साहू,लोकेश पटेल,मनीष महिलांग,चंचल ठाकुर,योगेश आडिल,सृष्टि कन्नौजे ने संबोधित करते हुये कहा कि नरवा गरवा योजना पशु चिकित्सक के अभाव में अप्रासंगिक है।गावों में उचित चिकित्सा के अभाव में पशुधन बीमार हो रहा है और मौत के मुंह में भी जा रहा है।उन्नत नस्ल के पशुओं की उत्पत्ति भी पशु चिकित्सक के अभाव में नहीं हो रही है।पशुधन को बचाने हेतु आवश्यक कदम उठाने चाहिए।महाधरना को संबोधित करते हुये छ ग नागरिक अधिकार समिति के अध्यक्ष शुभम साहू ने प्रदेश में पशु चिकित्सको सहित समस्त संवर्ग में खाली पड़े पदों पर तत्काल नई भर्ती की मांग की।उन्होंने कहा कि शासन द्वारा नए नए कोर्स आरम्भ कर युवाओ से लाखो रुपये फीस वसूली जा रही है।लेकिन इसमे प्रशिक्षित युवाओ को नौकरी प्रदान न कर बेरोजगारों के साथ छल किया जा रहा है।उन्होंने प्रदेश के शिक्षित युवाओ को शीघ्र रोजगार दिए जाने की मांग की।इस महाधरना के अवसर पर हेमलाल पटेल,ईश्वर साहू,अरविन्द राव सहित समिति के समस्त पदाधिकारी उपस्थित थे।धरना के अंत में नायब तहसीलदार नवीता सिन्हा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर ए वी एफ ओ के 1100 रिक्त पदों पर नई भर्ती करने एवं समस्त प्रशिक्षित डिप्लोमाधारीयो का पंजीयन किये जाने की मांग की गयी।आंदोलनकारियों ने चेतावनी दी है कि 25 दिनों के अंदर मांग पूर्ण न होने की स्थिति में आंदोलन को तीव्र किया जायेगा।आज इस आंदोलन में सम्मिलित होने रायपुर,महासमुंद,धमतरी,दुर्ग,राजनांदगांव,गरियाबंद,राजिम,कांकेर,चाम्पा जांजगीर,सूरजपुर,रायगढ़,बलौदाबाजार,कोरबा,बेमेतरा,नागरी,पेंड्रा,भिलाई,आरंग,सराईपाली सहित प्रदेश के दूर दराज के हिस्सों से भारी संख्या में युवाओ ने शिरकत की।महाधरना में बड़ी संख्या में युवतियां भी सम्मिलित हुई।