www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

रैगिंग और इसके परिणाम विषय पर जागरूकता कार्यक्रम

गुरुकुल महिला महाविद्यालय मे एंटी रैगिंग सेल द्वारा

laxmi narayan hospital 2025 ad

पॉजिटिव इंडियाःरायपुर,

गुरुकुल महिला महाविद्यालय, कालीबाड़ी रोड़, रायपुर (छ.ग.) की एंटी रैंगिंग सेल द्वारा *रैंगिंग और इसके परिणाम* विषय पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें रायपुर ,डी.एस.पी. ललिता मेहर द्वारा छात्राओं को रैंगिंग से संबंधित कानून की धाराओं की जानकारियां दी गई। रैंगिंग को समझाते हुए बताया कि किसी ऐसे कार्य को जुनियर स्टुडेंट के साथ करना जो अनुशासनहीनता में लिप्त हो, जो कष्टप्रद हो या शारीरिक या मानसिक उत्पीड़न का कारण बनता हो, उसे रैंगिंग कहते है। अगर कोई छात्र-छात्रा रैंगिंग का शिकार होती है तो उसे अपने अधिकारों से अवगत कराया गया। साथ ही *हमर बेटी हमर मान* अभियान के तहत महिलाओं के संवैधानिक अधिकार की भी जानकारी दी। छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा महिला सुरक्षा हेतु अभिव्यक्ति एप्प के बारे में जानकारी दी। इस एप्प के माध्यम से आप शिकायत दर्ज करा सकते है। साईबर क्राईम, घरेलु हिंसा और महिलाओं के साथ होने वाले विभिन्न प्रकार के अपराधों से संबंधित कानूनों की जानकारी दी। इस कार्यक्रम में पुलिस विभाग से सरिता यादव (ए.एस.आई), सीमा दुबे (ए.एस.आई), प्रीति लकड़ा, आरती कुर्रे एवं महाविद्यालय से उप-प्राचार्य डाॅ. राजेश अग्रवाल, एंटी रैंगिंग सेल के प्रभारी कविता सिलवाल, डाॅ. अमिता तेलंग, रात्रि लहरी, कु. पुनम कंटकार एवं समस्त छात्रायें उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.