www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

कोविड अस्पतालों और कोविड केयर सेंटर्स में ऑक्सीजन सुविधा वाले 5313 बिस्तर बढ़ेंगे

laxmi narayan hospital 2025 ad

Positive India;Raipur,27Sept2020.

प्रदेश में कोविड-19 के मरीजों के लिए ऑक्सीजन की सुविधा वाले बिस्तरों की संख्या करीब नौ हजार पहुंचाने का लक्ष्य है। स्वास्थ्य विभाग प्रदेश भर के विभिन्न कोविड अस्पतालों और कोविड केयर सेंटर्स में 5313 नए बिस्तरों पर ऑक्सीजन पहुंचाने की तैयारी कर रही है। इनमें से 2536 बिस्तरों पर पाइपलाइन से और 2777 पर ऑक्सीजन सिलेंडरों के जरिए ऑक्सीजन पहुंचाई जाएगी। विभिन्न जिलों में स्थापित कोविड अस्पतालों और कोविड केयर सेंटर्स में अभी ऑक्सीजन सुविधा वाले 2686 बिस्तर हैं। इनमें से 1299 बिस्तरों तक पाइपलाइन से और 1387 बिस्तरों में सिलेंडरों से ऑक्सीजन आपूर्ति की सुविधा है।
कोविड अस्पतालों और कोविड केयर सेंटर्स में 2536 नए बिस्तरों तक पाइपलाइन के जरिए ऑक्सीजन आपूर्ति का काम जोरों पर है। कोविड केयर सेंटर्स में 2028 बिस्तरों पर और कोविड अस्पतालों में 508 बिस्तरों पर यह सुविधा विकसित की जा रही है। जिन अस्पतालों और कोविड केयर सेंटर्स में पाइपलाइन से आक्सीजन पहुंचाने की सुविधा पहले से ही मौजूद हैं, वहां इसका विस्तार किया जा रहा है। वहीं कई नए सेंटर्स में ऑक्सीजन जेनरेटर प्लांट, लिक्विड टैंक या अधिक क्षमता के सिलेंडरों से पाइपलाइन द्वारा आक्सीजन आपूर्ति की व्यवस्था स्थापित की जा रही है। शीघ्र ही प्रदेश के नौ कोविड अस्पतालों के 508 एवं 65 कोविड केयर सेंटर्स के 2028 और बिस्तरों में मरीजों के लिए आक्सीजन सुविधा वाले बिस्तर तैयार कर लिए जाएंगे। इसके लिए पांच अस्पतालों और आठ कोविड केयर सेंटर्स में ऑक्सीजन जेनेरेटर प्लांट भी स्थापित किए जा रहे हैं।
क्षेत्रीय कोविड अस्पतालों में आक्सीजन सुविधा के साथ ही आपात स्थिति से निपटने सभी जिलों में ऑक्सीजन सुविधा वाले कोविड केयर सेंटर भी तैयार किए जा रहे हैं। शासकीय मेडिकल कॉलेजों और जिला अस्पतालों में ऑक्सीजन सुविधा वाले बिस्तरों की संख्या बढ़ाने के साथ ही प्रदेश भर के विभिन्न मातृ-शिशु अस्पतालों, सिविल अस्पतालों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों तथा आयुर्वेदिक अस्पतालों में आक्सीजन आपूर्ति व्यवस्था स्थापित की जा रही है। अनेक कोविड केयर सेंटर्स में भी यह व्यवस्था विकसित की जा रही है। पाइपलाइन के माध्यम से सुदृढ़ ऑक्सीजन आपूर्ति के साथ ही सिलेंडरों व ऑक्सीजन कंसेन्ट्रेटर्स से भी ज्यादा से ज्यादा बिस्तरों को ऑक्सीजन सुविधा से लैस किया जा रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.