positive India: Delhi.
हिंदुजा समूह की प्रमुख कंपनी अशोक लेलैंड ने शुक्रवार को कहा कि 31 मार्च 2021 को समाप्त बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही के दौरान उसका समेकित कर पश्चात मुनाफा (पीएटी) छह गुना से अधिक बढ़कर 377 करोड़ रुपये हो गया।
वाणिज्यिक वाहन क्षेत्र की प्रमुक कंपनी 2019-20 की जनवरी-मार्च तिमाही में 58 करोड़ रुपये का समेकित शुद्ध लाभ दर्ज किया था।
अशोक लेलैंड ने गुरुवार देर रात एक बयान में कहा कि पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही के दौरान समेकित आय 8,142 करोड़ रुपये रही, जबकि इससे एक साल पहले की समान अवधि में यह आंकड़ा 5,088 करोड़ रुपये था।
अशोक लेलैंड ने एक अलग विज्ञप्ति में शुक्रवार को कहा कि उसने अपने स्थिरता एजेंडे के लिए एक पर्यावरण, सामाजिक और प्रशासनिक (ईएसजी) समिति का गठन किया है, जिसकी अध्यक्षता एक स्वतंत्र निदेशक एन वी बालाचंदर करेंगे।
साभार पीटीआई