www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

इरेडा ने नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर कर वर्ष 2020-21 के लिए प्रमुख लक्ष्य निर्धारित किए

उत्कृष्ट रेटिंग के तहत 2406 करोड़ रुपये का राजस्व लक्ष्य तय किया गया

laxmi narayan hospital 2025 ad

Positive India:Delhi; Nov 02, 2020.

भारतीय नवीकरणीय ऊर्जा विकास एजेंसी लिमिटेड (इरेडा) ने भारत सरकार के नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करते हुए वर्ष 2020-21 के लिए प्रमुख लक्ष्य निर्धारित किए हैं। इस समझौता ज्ञापन पर इरेडा और मंत्रालय की ओर से वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में मंत्रालय की सचिव इंदू शेखर चतुर्वेदी और इरेडा के चेयरमैन व मैनेजिंग डायरेक्टर प्रदीप कुमार दास ने हस्ताक्षर किए।
भारत सरकार ने इस मौके पर प्रदर्शन संबंधित विभिन्न मापदंडों, जैसे कि संचालन से राजस्व के प्रतिशत के रूप में परिचालन लाभ, औसत शुद्ध संपत्ति के प्रतिशत के रूप में पैट (पीएटी), ऋण वितरण, बकाया ऋण वगैरह, समेत ‘उत्कृष्ट’ रेटिंग के तहत 2,406 करोड़ रुपये का राजस्व लक्ष्य निर्धारित किया है।
इरेडा ने 2 नवंबर 2020 तक भारत में लगभग 57,000 करोड़ रुपये के ऋण संवितरण के साथ 2700 नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं को वित्तीय सहायता दी है और देश में 17,259 मेगावॉट हरित ऊर्जा क्षमता का योगदान दिया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.