www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

ये सारा काम क्या भूत प्रेत कर रहे हैं ?

Analysis of GST Collection

Ad 1

Positive India:Satish Chandra Mishra:
ये सारा काम क्या भूत प्रेत कर रहे हैं ?
उपरोक्त प्रश्न का उत्तर जानने के लिए पहले इस तथ्य को जान लीजिए कि…
सितंबर 2019 की तुलना में सितंबर 2020 में 4% अधिक GST जमा हुआ।
अक्टूबर 2019 की तुलना में अक्टूबर 2020 में 10% अधिक GST जमा हुआ।
नवंबर 2019 की तुलना में नवंबर 2020 में 1% अधिक GST जमा हुआ।
दिसंबर 2019 की तुलना में दिसंबर 2020 में 12% अधिक GST जमा हुआ।
इसके अलावा ऐसा पहली बार हुआ है कि लगातार तीन माह से एक लाख करोड़ से अधिक जीएसटी जमा हो रहा है।
अब प्रश्न यह है कि जीएसटी उद्योग व्यापार जगत द्वारा ही जमा किया जाता है तो उद्योग व्यापार जगत में यह सारा काम कौन कर रहा है ? क्योंकि रविशकुमार से लेकर सुरजेवाला तक, मीडिया और राजनीति के लुटियनिया ठेकेदार लगातार रोज यही रोना रो रहे हैं कि मोदी ने लॉक डाउन लगा दिया था इसलिए देश में अब 12 से 14 करोड़ लोग बेरोजगार हो गए।
लेकिन देश में जमा हुए जीएसटी के उपरोक्त आंकड़ें इन ठेकेदारों के झूठ की धज्जियां उड़ा रहे हैं और पूछ रहे हैं कि…अगर 12 से 14 करोड़ लोग बेरोजगार हो गए हैं तो इतना जीएसटी जमा कैसे हो रहा है… सारा काम क्या भूत प्रेत कर रहे हैं ?
साभार:सतीश चंद्र मिश्रा-एफबी(ये लेखक के अपने विचार हैं)

Gatiman Ad Inside News Ad
Horizontal Banner 3
Leave A Reply

Your email address will not be published.