आचार्य विद्यासागर महाराज के जीवन मे आधारित फ़िल्म अन्तयात्री महापुरुष का 7 दिसंबर तक सकल जैन समाज के लिए रोजाना एक निःशुल्क शो का आयोजन
Positive India:Raipur:
दिगंबर जैन, संत चर्या शिरोमणि आचार्य भगवन 108 श्री विद्यासागर जी महाराज के जीवन पर आधारित उनके बाल अवस्था सें लेकर युवा अवस्था फिर ब्रह्मचर्य दीक्षा सें लेकर मुनि दीक्षा आचार्य पद का सजीव चित्रण एक फ़िल्म के माध्यम सें किया गया है इस फिल्म का निर्देशन अनिल कुल चेनिया मुंबई द्वारा किया गया है जिसके निर्माता शिरोमणि क्रिएशंस हैं यह फिल्म भारत के विभिन्न शहरों में दिखाई जा रही है इस क्रम में समाज की विशेष मांग पर यह फिल्म शहर के आईनॉक्स थिएटर अंबुजा मॉल में दिखाई जा रही है जिसमें कल लगभग ढाई सौ लोगों ने यह फिल्म देखी और पसंद किया प्रतिक्रिया स्वरूप काफी सराहा जा रहा है
आज दिनांक 3/12/2022 को दिगंबर जैन मंदिर मालवीय रोड समाज के सदस्य गण इस फिल्म को देखने जा रहे हैं यह फिल्म आगामी 7 दिसंबर तक दिखाई जाएगी जिसमे पुण्यार्जकों का यह प्रयास है की ज्यादा सें ज्यादा सकल जैन समाज के नागरिकों को यह फिल्म देखने का अवसर मिल सके । ज्ञात रहे यह फिल्म का रायपुर मे सकल जैन समाज के लिए 7 दिसंबर 2022 तक प्रतिदिन रोजाना एक शो का प्रदर्शन पुण्यार्जकों के सहयोग से किया जा रहा है जिसमें प्रमुख रुप से श्री हनुमान प्रसाद विनोद जैन बड़जात्या परिवार जसपुर रायपुर, श्री नरेंद्र जैन गुरु कृपा परिवार ,श्री मनीष जैन मंडला बिलासपुर,, श्री जितेन्द्र जैन जूली जैन गदिया परिवार रायपुर हैं उपरोक्त की जानकारी देते हुए दिगम्बर जैन मंदिर पंचायत ट्रस्ट के अध्यक्ष संजय जैन सचिव राजेश रज्जन जैन एवं प्रसार प्रमुख प्रणीत जैन ने सभी आम जन सें ज्यादा सें ज्यादा से यह धार्मिक फिल्म देखने की अपील की है