अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर नारी शक्ति का हुआ सम्मान
छत्तीसगढ़ शासन के सहयोग से दि विस्तार फ़ाउंडेशन व श्री इवेंट द्वारा “नारी शक्ति सम्मान ” सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन सफलतापूर्वक सम्पन्न
Positive India:Raipur 9 march 2021
8 मार्च अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक विभाग छत्तीसगढ़ शासन के सहयोग से “दि विस्तार फ़ाउंडेशन” व श्री इवेंट द्वारा “नारी शक्ति सम्मान ” सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ । कार्यक्रम में कोरोंनाकाल में सक्रिय रहकर कार्य करने वाली महिलाओं एवं अलग-अलग क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य कर छत्तीसगढ़ का गौरव बढ़ाने वाली महिलाओं का सम्मान किया
गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में ममता शर्मा (टीआई ),रचना सिंह (समाज सेविका) एवं अशोक मालु जी (छत्तीसगढ़ के अमिताभ बच्चन)शामिल हुए।
कार्यक्रम का आयोजन मुख्य रूप से दीपश्री पांडे ,हर्ष येउलकर व गजेंद्र साहू ने किया ।
छत्तीसगढ़ के विभिन्न क्षेत्रों में अपने उत्कर्ष कार्यों की वजह से अपना स्थान कायम करने वाली महिलाएं जिन्होंने स्वास्थ्य सेवा,शिक्षा बिल्डरशिप,पत्रकारिता इंडस्ट्रीटलिस्ट,उद्यमी एवं लघु उद्योग कुटीर उद्योग आदि क्षेत्रों में अपनी पहचान बनाई है उन सभी को संस्था द्वारा सम्मानित किया गया।
उत्कृष्ट महिलाओं के सम्मान में विभिन्न कार्यक्रम में बैंड की धुनों की प्रस्तुति से लेकर, नृत्य , हिंदी गाने , छत्तीसगढ़ी गाने एवं छत्तीसगढ़ की गायिका द्वारा भरथरी गायन की मनमोहक प्रस्तुति दी गई ।
क्रेज़ी चैंप से बंटी चंद्राकर द्वारा महिलाओं के लिए मनोरंजक रोचक खेलो का आयोजन किया गया, जिसमें सभी महिलाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया व विशेष उपहार भी जीते।
कार्यक्रम में ट्रू डायग्नोस्टिक्स सेंटर की तरफ से निशुल्क हेल्थ कैंप लगाया गया था जिसके माध्यम से महिलाओं का बीपी, शुगर, थाईराइड का टेस्ट किया गया।
कार्यक्रम के अंत में संस्था के सभी सदस्यों ने मंचासीन अतिथियों को एवं सभी पार्टिसिपेंट्स और मीडिया कर्मियों को धन्यवाद दिया।